आमेट
Amate News : प्राईवेट सवारी बस अनियंत्रित होकर खड़े में उतरी
M. Ajnabee, Kishan paliwal
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट :
नगर के आमेट गोमती रोड पर आमेट से केलवाड़ा चलने वाली प्राईवेट हरिओम बस टांकड़ी की भागल के पास स्टेरिंग फेल होने से श्री भेरुजी बाबा जी के मंदिर मोड पर अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई. बस में 15 यात्री सवार थे, परन्तु गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ तथा किसी भी सवारी को कोई भी गंभीर चोटे नहीं आई.
घटना के तत्काल बाद राहगीर मौके पर पहुंचे. जिन्होने 112 पुलिस की गाड़ी को फोन करने पर शीघ्र 112 मय जाप्ता मौके पर पहुंचा. मौके पर जय सिह श्याम बस एसोसिएशन आमेट अध्यक्ष किशोर जोशी, ने पालीवाल वाणी को बताया कि बस के स्टेरिंग गुटकों के टूटने के कारण स्टेरिंग फेल हो गया था. इस कारण से हादसा हुआ हैं. मौके पर मांगीलाल गुर्जर, जालम सिंह नारायण लाल गुर्जर आदि ग्रामीण मौजुद थे.