आमेट
आमेट समाचार : हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग : कौम सिपाहीयान आमेट
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । विश्व विख्यात हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती र.अ. के सालाना उर्स पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर कौम सिपाहीयान आमेट ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम लिखा एक ज्ञापन एसडीएम निशा सहारण को सौंपा। कौम सिपाहीयान आमेट के अध्यक्ष मुबारिक अजनबी, उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद बेग, प्रमुख सलाहकार अधिवक्ता शराफत हुसैन फोजदार, काडींनेटर जाफर खांन फोजदार, उप सेक्रेट्री अशरफ शेख, मंत्री हमीद पठान, हाजी लतीफ मोहम्मद, उस्मान खांन, अब्दुल खालीक आदि ने दिये ज्ञापन में बताया कि राज्य के अजमेर शहर में करोड़ों हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि समुदाय के आस्था के केन्द्र विश्व विख्यात ख्वाजा साहब की दरगाह स्थित हैं। जहां पर हर वर्ष हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती र.अ.का सालाना उर्स मेला भरता है और ईस्लामी रज्जब माह की 6 तारीख को विशेष कुल होता है। ख्वाजा साहब के मानने वाले पुरे देश व दुनिया से इस दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर पहुचते है और ख्वाजा साहब सुप्रसिद्ध सुफी संत होकर साम्प्रदायिक सौहार्द व भाईचारे की मिसाल के रूप उनका मेला लगाकर उत्साह मनाया जाता हैं, और करीब 800 वर्ष से भी अधिक समय से यह मेला भराया जाता है। लेकिन एक बहुत आश्चर्य की बात है कि उक्त रज्जब माह के चांद की 6 तारीख को राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्रारा ख्वाजा साहब की याद में कोई सावर्जनिक अवकाश नहीं हैं। जिस हेतु हमारी मांग है कि इस साल 19 फरवरी 2021 बरोज शुक्रवार को ख्वाजा साहब और उनकी शिक्षाओं की याद में राज्य सरकार द्रारा सार्वजनिक अवकाश घोषित फरमाया जाये। जो की आवश्यक होकर ख्वाजा साहब के आस्ताने से अकीदत रखने वाले करोडों देशवासियों की भावनाओं का सम्मान होगा। ज्ञापन में इस हेतु अविलंब आगामी शुक्रवार से ही प्रतिवर्ष के लिए ख्वाजा साहब के उर्स मेला की ईस्लामी माह रज्जब की 6 तारीख को एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406