आमेट
युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ की टिकर (आमेट) शाखा का हुआ गठन
किशन पालीवालआमेट (राज.)। राजसमंद स्थित आमेट के टिकर ग्राम में कोटेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित महाप्रसादी कार्यक्रम में समस्त टिकर ग्रामवासियों द्वारा युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ अध्यक्ष श्री योगेश पुरोहित एवं समस्त युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ का जोरदार स्वागत, सत्कार किया। इस दौरान युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुई बैठक में युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ शाखा टिकर (आमेट) टीम की घोषणा युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के अध्यक्ष श्री योगेश पुरोहित के साधिन्य में की गई।
श्री नंदकिशोर शर्मा अध्यक्ष मनोनित
जिसमें सर्वसहमति से सर्वश्री अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, उपाध्यक्ष, सुभाष शर्मा, महामंत्री सीताराम शर्मा, कोषाध्यक्ष शैलेश शर्मा, खुशाल शर्मा, गोरक्षा प्रमुख को चुना गया। सभी युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के नवनियुक्त कार्यकारिणी का युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ अध्यक्ष श्री योगेश पुरोहित सहित पदाधिकारियों द्वारा मेवाड़ी पगड़ी पहना कर स्वागत, सत्कार कर अभिनंदन किया गया। सभी साथियों ने एक स्वर में युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ संगठन ओर समाज के हित में तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प लिया। नव नियुक्त कार्यकारिणी को पालीवाल वाणी समूह एवं युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ की ओर से हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-किशन पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...