उत्तर प्रदेश

योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, देवबंद में बनेगा एटीएस कमांडो सेंटर 

Paliwalwani
योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, देवबंद में बनेगा एटीएस कमांडो सेंटर 
योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, देवबंद में बनेगा एटीएस कमांडो सेंटर 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोले जाने का बड़ा फैसला किया है। वहीं सहारनपुर विश्वविद्यालय को अब शाकम्भरी विवि के नाम से जाना जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर दी है। 

अफगानिस्तान में तालिबानी बर्बरता के बीच यूपी से बड़ी खबर है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का बड़ा फैसला किया है। वहीं सहारनपुर विश्विविद्यालय का नाम बदलकर अब शाकम्भरी देवी विश्वविद्यालय कर दिया गया है।

बता दे कि विवि का नाम बदलने को लेकर काफी दिन से चर्चा चल रही थी। जिसे आज अमली जामा पहना दिया गया। वहीं देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोला जाना अपने आप में एक बड़ा निर्णय है। बताया गया कि इसके लिए देवबंद में दो हजार वर्गमीटर जमीन भी अलॉट कर दी गई है। जानकारी के अनुसार इस सेंटर में प्रदेश भर से चुने हुए तकरीबन डेढ़ दर्जन तेज-तर्रार एटीएस अफसरों की तैनाती की जाएगी। 

बता दें कि पश्चिमी यूपी के शामली, मेरठ और बिजनौर के साथ-साथ आतंकी गतिविधियों को लेकर देवबंद का नाम कई बार सामने आता रहा है, ऐसे में एटीएस कमांडो सेंटर बनाने के फैसले को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हैं। 

इसी साल 21 नवंबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में बड़े आतंकी हमले को नाकाम करते हुए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए थे। इन आतंकियों से पूछताछ के दौरान इनके मोबाइल से भी काफी सबूत मिले। जांच में यह भी सामने आया कि इन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा था।

आतंकियों के इस ग्रुप का नाम जिहाद था। इसमें पाकिस्तान का भी एक शख्स जुड़ा था जिसके इशारे पर ये काम कर रहे थे। इसमें देवबंद, दिल्ली और तेलंगाना के लोग भी जुड़े थे।दिल्ली से गिरफ्तार जैश के आतंकियों से पूछताछ में उनका देवबंद से कनेक्शन सामने आया तो दिल्ली पुलिस इन आतंकियों को आज देवबंद लेकर पहुंची और पूछताछ की थी। अब फिर से खुफिया एजेंसियां पश्चिमी यूपी में आतंकी इनपुट को लेकर अलर्ट पर हैं। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News