उत्तर प्रदेश

योगी को वोट देने की बात कही तो अखिलेश समर्थक भाई ने अपने भाई की तोड़ी ऊँगली

Paliwalwani
योगी को वोट देने की बात कही तो अखिलेश समर्थक भाई ने अपने भाई की तोड़ी ऊँगली
योगी को वोट देने की बात कही तो अखिलेश समर्थक भाई ने अपने भाई की तोड़ी ऊँगली

उत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर सियासती सरगर्मी के बीच पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प और मारपीट होना तो आम बात है. लेकीन अगर एक भाई दूसरे भाई का खून का प्यास हो जाए तो इसे आप क्या कहेंगे ,जी है यह सुनने में तो बड़ा अटपटा लग रहा है, लेकिन ऐसा ही एक वाकया पेश आया है हमीरपुर जिले में जहां बड़े भाई द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ यानी बीजेपी को वोट देने की बात कहने से नाराज छोटे भाई ने बड़े भाई के साथ मारपीट करते हुए उसकी हाथ की अँगुली तोड़ डाली. फिलहाल घायल भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.

दरअसल, हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के डामर गांव में दो भाइयों में लक्ष्मी प्रसाद यादव और महेश यादव के बीच उस समय मारपीट हो गई. जब बड़े लक्ष्मी प्रसाद यादव ने तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव यानि कि आगामी 20 फरवरी को होने वाले मतदान में योगी को वोट की बात कही. मगर छोटा भाई महेश सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को वोट देने की जिद करने लगा ,जब बड़ा भाई नही माना तो छोटे भाई ने अपने दो साथी कौशल और योगेंद्र के साथ मिलकर बड़े भाई की पिटाई करते हुए उसके हाथ की अंगुली तोड़ डाली और मौका देखकर घटनास्थल से फरार हो गए.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस किया दर्ज

वहीं, छोटे भाई द्वारा बड़े भाई के साथ मारपीट कर अंगुली तोड़ देने की घटना ने जिले में सनसनी मचा दी है. हालांकि घटना में घायल बड़े भाई ने कुरारा थाने में छोटे भाई और उसके दो साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्यवाही की मांग की है. इस दौरान कुरारा थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि दो भाइयों के बीच मारपीट की घटना हुई है. ऐसे में छोटे भाई ने बड़े भाई के साथ मारपीट कर उसके हाथ की अंगुली तोड़ दी है. फिलहाल पीडित की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

जिला प्रशासन ऐसी हिंसक घटनाओं के लिए करें उपाय

बता दें कि हमीरपुर जिले में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है, जिसके चलते क्षेत्र में सियासती राजनीति गर्म चल रही है. वहीं, हर दल वोटरो को लुभाने के लिए हर सँभव कोशिश कर रहे है. ऐसे में जब महज अपने अपने चहेते नेताओ को वोट देने की बात भर से दो भाइयों में मारपीट हो गई. आप ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगे पार्टी समर्थकों में ऐसी और झड़पे सामने आ सकती है. जिन्हें रोकने के लिए को प्रशासन को समुचित उपाय करने चाहिए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News