उत्तर प्रदेश
अनुठी पहल : गोपाल वेलफेयर सोसाइटी हाथरस द्वारा वैक्सीन टीकाकरण अभियान
paliwalwani.comहाथरस. गोपाल वेलफेयर सोसाइटी हाथरस द्वारा आज दिनांक 17 जूलाई 2021 शनिवार को सुबह 10 : 00 बजे से वैक्सीन टीकाकरण का कार्य शुरु हुआ. टीकाकरण के दौरान मुख्य अतिथि महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम ने फीता काटकर वैक्सीन टीकाकरण लगाने की शुरुआत की गई. जिसमें सोसाइटी के संस्थापक एवं अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा, सोसाइटी सचिव रेनू पचौरी, कोषाध्यक्ष नीलम बंसल, मिताली गुप्ता, हर्षिता शर्मा, नीरू अग्रवाल, बतीता शर्मा सचिन अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल (एडवोकेट) के साथ-साथ टीकाकरण अभियान के दौरान उमा मदनावत, वीना जी, दीक्षा जी, भारती जी, सुमन जी आदि का विशेष योगदान रहा.