उत्तर प्रदेश
शादी समारोह में पुलिस से हड़कंप मचा : पहली पत्नी ने फेरा सारे अरमानों पर पानी
Paliwalwani
उत्तर प्रदेश : कुशीनगर से अजब-गजब मामला सामने आया है. जहां एक युवक बड़े धूमधाम से शादी के फेरे लेने वाला ही था कि अचानक उसकी पहली पत्नी पुलिस के साथ आ धमकी. वहीं शादी समारोह में पहुंची पुलिस से हड़कंप मच गया. हालांकि पूरा मामला सामने आने के बाद यह शादी चर्चा का विषय बन गई है.
दरअसल, पूरा मामला कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले है. यहां का रहने वाला एक युवक की शादी कुछ सालों पहले ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक नर्तकी से हुई थी. उससे उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन पहली पत्नी और दो बच्चों के बाद भी शख्स दूसरी शादी करने जा रहा था.
वहीं युवक जिस युवती से शादी करने जा रहा था, उससे भी यह बात छुपाई कि वह शादीशुदा और दो बच्चों का बाप है. लेकिन शादी की सूचना जब पहली पत्नी को लगी तो पुलिस से शिकायत की और शादी समारोह में आ धमकी. जिससे दूल्हा बने युवक के अरमानों पर पानी फिर गया.
पहली पत्नी की शिकायत पर शादी करने जा रहे युवक को अपने साथ थाने लेकर आई. जिस अरमान के साथ दूल्हे राजा पहली पत्नी से छिपकर दूसरी शादी की हसरत लिए फेरे लेने वाले थे, वह हसरतें अधूरी रह गईं, जब पहली पत्नी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल इस मामले हाटा पुलिस का कहना है कि दूल्हे को थाने लाकर कार्रवाई की गई, लेकि पत्नी द्वारा लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.