उत्तर प्रदेश

घर में दफना दी पत्नी और बच्चों की लाश, फिर खुद को मृत दिखाने के लिए दोस्त की हत्या कर दी

Paliwalwani
घर में दफना दी पत्नी और बच्चों की लाश, फिर खुद को मृत दिखाने के लिए दोस्त की हत्या कर दी
घर में दफना दी पत्नी और बच्चों की लाश, फिर खुद को मृत दिखाने के लिए दोस्त की हत्या कर दी

कासगंज पुलिस ने गुरुवार को 2018 में हुई चार सनसनीखेज हत्याओं का बड़ा खुलासा किया। कांस्टेबल के प्यार में पड़कर आरोपी ने हत्याएं की हैं।  पहले से उसने नोएडा में पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर उनके शव दफना दिए। इसके बाद उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए कासगंज में दोस्त की हत्या कर दी।

शातिर की निशानदेही पर बुधवार रात पुलिस ने आरोपी के नोएडा स्थित मकान से तीनों के कंकाल बरामद किए हैं। वहीं अलीगढ़ के रहने वाले छह आरोपी राकेश, बनवारी, राजीव, प्रवेश, इन्द्रवती और रूबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 25 हजार का इनाम दिया है।

महिला कांस्टेबल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

पूरा घटनाक्रम ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के गांव चिपियाना स्थित पंचविहार कॉलोनी का है। यहां के राकेश की शादी साल 2012 में एटा निवासी रत्नेश से हुई। शादी से पहले से राकेश का प्रेम-प्रसंग बिसरख गांव की रूबी से चल रहा था, जो यूपी पुलिस में 2015 बैच की कांस्टेबल है। राकेश अपनी शादी से खुश नहीं था, मगर परिजनों के दबाव में उसे शादी करनी पड़ी थी। इस बीच कासगंज पुलिस को जानकारी हुई कि मरने वाला राकेश नहीं, उसका दोस्त था। कासगंज पुलिस ने 31 अगस्त को राकेश को धर दबोचा।

प्रेमिका रूबी को पाने के लिए राकेश ने 14 फरवरी 2018 को पत्नी रत्नेश समेत बेटी अवनि (2) और बेटे अर्पित (3) की हत्या कर दी। परिवार वालों के सहयोग से उसने तीनों की लाश घर में गड्ढा खोदकर दबा दी और उसके ऊपर सीमेंट की दीवार चुनवा दी। इसके बाद राकेश ने खुद को मृत दिखाने के लिए एक नई स्क्रिप्ट रची।

दोस्त की हत्या कर अपना आधार कार्ड छोड़ा

वहीं, 25 अप्रैल 2021 को उसने जिला कासगंज में अपने एक दोस्त का मर्डर कर दिया। आरोपी ने दोस्त का चेहरा क्षत-विक्षत करके वहां अपना आधार कार्ड और LIC पॉलिसी का एक डॉक्यूमेंट रख दिया। पुलिस ने यही माना कि कासगंज में मिला उक्त शव राकेश का है। इसके बाद आरोपी राकेश कहीं और अपनी पहचान छिपाकर रहने लगा।

इस बीच कासगंज पुलिस को जानकारी हुई कि मरने वाला राकेश नहीं, उसका दोस्त था। कासगंज पुलिस ने 31 अगस्त को राकेश व उसके रिटायर्ड पुलिसकर्मी पिता को धर दबोचा। उससे पूछताछ हुई तो उसने दोस्त का मर्डर करने की बात कुबूली। जब पुलिस ने यह पूछा कि उसने दोस्त का मर्डर क्यों किया, तब राकेश ने खौफनाक घटना से पर्दा हटाया। उसने बताया कि प्रेमिका को पाने के लिए पहले उसने पत्नी-बच्चों की हत्या कर ग्रेटर नोएडा के मकान में गड्ढा खोदकर दबा दिए थे। बुधवार रात कासगंज पुलिस राकेश को लेकर ग्रेटर नोएडा पहुंची। अब दोनों जिलों की पुलिस की मौजूदगी में चिपियाना गांव की पंचविहार कॉलोनी में घर में जमीन खोदवा कर शव बाहर निकला लिए हैं।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News