उत्तर प्रदेश

दूल्हे के साथ बारात को नहीं मिली राज्य में एंट्री : दुल्हन करती रही इंतजार...

Paliwalwani
दूल्हे के साथ बारात को नहीं मिली राज्य में एंट्री : दुल्हन करती रही इंतजार...
दूल्हे के साथ बारात को नहीं मिली राज्य में एंट्री : दुल्हन करती रही इंतजार...

पीलीभीत​. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत​ जिले से बारात लेकर उत्तराखंड जा रहे दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बॉर्डर पर पुलिस ने उस रोक लिया. पुलिस ने कोरोना रिपोर्ट की जांच के बाद दूल्हा सहित पूरी बारात को राज्य में एंट्री देने से मना कर दिया. दूल्हे के राज्य में एन्ट्री न मिलने की जानकारी दुल्हन पक्ष को हुई, तो वे बॉर्डर पर पहुंच गए. लेकिन पुलिस ने जब उन्हें मामले की गंभीरता को समझाया तो वे शांत हो गए. पुलिस ने दूल्हा पक्ष को अब 14 दिन क्वारंटीन रहने के बाद बारात लाने की सलाह दी. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर से सटे गांव चंदोई से बारात उत्तराखंड के खटीमा जा रही थी.

बारात अपने तय समय पर रवाना हो गई. बारात में लगभग 50 लोग शामिल थे. बा​रातियों द्वारा कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन भी किया जा रहा था लेकिन जैसे ही बारात उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंची पुलिस ने उसे रोक लिया. इस दौरान यूपी-उत्तराखंड सीमा पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का कोरोना टेस्ट करना शुरू किया. सबसे पहले दूल्हे का कोरोना टेस्ट किया गया. दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही सभी बाराती सन्न रह गए. दूल्हे के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी जैसे ही उसके साथ कार में सवार अन्य बारातियों को हुई तो उनके भी पसीने छूट गए.

कोरोना का नाम सुनकर अधिकतर लोगों ने दूल्हे से दूरी बना ली. इसके बाद पुलिस ने दूल्हे को वापस लौट जाने को कहा और ये भी कहा कि 14 दिन के बाद जब रिपोर्ट निगेटिव आएगी तभी उत्तराखंड में एंट्री मिलेगी. उधर बारात का इंतजार कर रहे दुल्हन पक्ष को जब इस बात की जानकारी मिली कि बारात को बॉर्डर पर रोक लिया गया है तो वे भी मौके पर पहुंच गए. हालांकि जब उन्हें पता चला कि दूल्हा कोरोना संकर्मित है तो वे भी शांति से वापस लौट आए. दूल्हा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी बाराती तनाव में हैं. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को इस बात की सूचना बॉर्डर से दे दी गई. अब सभी बारातियों की कोरोना जांच की जाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News