उत्तर प्रदेश

गौशाले पर हमला कर तस्करों ने 32 गौवंशों को बेरहमी से काटा, पुलिस कर रही छानबीन

Paliwalwani
गौशाले पर हमला कर तस्करों ने 32 गौवंशों को बेरहमी से काटा, पुलिस कर रही छानबीन
गौशाले पर हमला कर तस्करों ने 32 गौवंशों को बेरहमी से काटा, पुलिस कर रही छानबीन

उत्तर प्रदेश. प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां अपने जोरों पर हैं, प्रदेश के एटा जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव पवास के समीप लखमीपुर गौशाला का है, जहां पर देर रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर गौ तस्करों ने गौशाला का ताला तोड़कर, वहां गौवंशों को बाहर निकाला और उन्हें बड़ी बेरहमी से काट दिया. इसके बाद उनके अवशेषों को पास में पानी से भरे खड्डे में डाल दिया. इन बदमाशों ने वहां गायों की सुरक्षा में मौजूद लोगों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. तीन घायलों में से 2 को आगरा रेफर किया गया है और 1 का इलाज एटा में ही चल रहा है.

7-8 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

स्थानीय लोगों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, बड़ी संख्या में ग्रामीण गौशाला पर पहुंच गए. जहां पर गौ तस्करों की चप्पल, गौवंश को काटने का औजार, बहता हुआ खून और गौवंश के ताजा अवशेष दिखाई पड़े. इसे देखकर ग्रामीण भड़क गए. जैसे ही मामला उजागर हुआ चारों ओर हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने जब सुबह खेतों पर गए तो देखा कि गौवंशो के कटे सिर और अवशेष एक तालाब के पास पड़े हुए हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News