उत्तर प्रदेश

सुलतानपुर के संदीप व बबिता को गुजरात चुनाव में मिली अहम जिम्मेदारी

Paliwalwani
सुलतानपुर के संदीप व बबिता को गुजरात चुनाव में मिली अहम जिम्मेदारी
सुलतानपुर के संदीप व बबिता को गुजरात चुनाव में मिली अहम जिम्मेदारी

जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री शंकर गिरि के नेतृत्व में गुजरात गयी है भाजपा टीम

सुलतानपुर : सुलतानपुर जिले सहित यूपी के अन्य जिलों के 150 पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिला प्रवासी के रूप में गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र और अहमदाबाद महानगर के 64 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की विजय पताका फहराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुलतानपुर के जिला महामंत्री संदीप सिंह सहित यूपी भाजपा टीम के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जिला प्रवासी के रूप में 16 जिलों के 64 विधानसभाओं में संगठनात्मक संरचना को फुलप्रूफ बनाते हुए सेक्टर, बूथ व पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करने की जिम्मेदारी दी गयी है।

गुजरात में उत्तर भारतीयों की बड़ी संख्या को देखते हुए सुलतानपुर सहित उत्तर प्रदेश भाजपा को वहां बड़ा दायित्व दिया गया है। सुल्तानपुर के जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री शंकर गिरि के नेतृत्व में जिले के महामंत्री संदीप सिंह सहित प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं का 150 से अधिक कार्यकर्ता गुजरात में प्रवास कर पार्टी की जीत के लिए दिन-रात एक कर रहा है।

चुनावी गतिविधियों की निगरानी के लिए गुजरात के 16 जिलो में उत्तर प्रदेश के दो-दो जिला प्रवासी तैनात किये गए हैं। 64 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक में दो-दो कार्यकर्ता बतौर विधानसभा प्रवासी प्रचार कार्य से जुड़ी गतिविधियों की देखरेख में लगे हैं। प्रदेश मंत्री व सुलतानपुर के जिला प्रभारी शंकर गिरि गुजरात विधानसभा चुनाव में जूनागढ़, सुरेंद्र नगर, राजकोट, जामनगर सिटी, सोमनाथ, पोरबंदर राजकोट सिटी, बोराद, मोरबी जिला सहित 16 जिलों व 64 विधानसभाओं में रणनीति बनाने व संगठनात्मक गतिविधियों को धार देने के लिए लगाया गया है।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सुल्तानपुर जिले से भाजपा जिला महामंत्री संदीप सिंह जिला प्रवासी के रूप में 9 सितम्बर से सौराष्ट्र के राजकोट सिटी जिले का प्रभार संभाल रहे हैं। जिला महामंत्री संदीप सिंह राजकोट सिटी जिले में चार विधानसभाओं राजकोट पश्चिम, राजकोट पूर्व,राजकोट रूरल एवं राजकोट दक्षिण को जिताने की जिम्मेदारी सौपी गयी है। वही उत्तर भारतीय महिला मतदाताओं पर डोरे डालने के लिए सुलतानपुर जिले से महिला मोर्चा की क्षेत्रीय महामंत्री बबिता तिवारी सहित प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की 18 सदस्यों की टोली 16 नवम्बर 2022 से डेरा डालकर प्रचार में जुट गई है। महिला मोर्चा की क्षेत्रीय महामंत्री बबिता तिवारी ने अहमदाबाद में उत्तर भारतीय महिलाओं के बीच मीटिंग व संपर्क करने का मोर्चा संभाल लिया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News