उत्तर प्रदेश

सवारियों से भरी प्राइवेट बस रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर से टकरा गई : 8 की मौत, 19 घायल

paliwalwani
सवारियों से भरी प्राइवेट बस रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर से टकरा गई : 8 की मौत, 19 घायल
सवारियों से भरी प्राइवेट बस रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर से टकरा गई : 8 की मौत, 19 घायल

कन्नौज. यूपी के कन्नौज जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां, लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से आगरा जा रही सवारियों से भरी प्राइवेट बस रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर से टकरा गई। जिससे 8 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना जिले के सकरावा थाना क्षेत्र की है,यहां शुक्रवार दोपहर एक बजे लखनऊ सवारियों से भरी स्लीपर बस दिल्ली जा रही थी। इस दौरान टैंकर से टकरा गई। जिसमें लगभग 40 लोगों के घायल होने की खबर है।

बताया जा रहा है हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे मामूली रूप से घायल यात्रियों का उपचार पास के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। लोगों की माने तो पेड़ों में पानी देने के लिए पानी से भरा टैंकर रॉन्ग साइड में चलकर पानी दे रहा था। इधर रास्ते से गुजर रहे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपना काफिला रोककर घटना की जानकारी ली। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा और सैफई रेफर किया गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News