उत्तर प्रदेश

प्रयागराज : महाशिवरात्रि को 12 दिव्यांग लड़कियों ने बग्घी पर बैठ निकाली बारात

Paliwalwani
प्रयागराज : महाशिवरात्रि को 12 दिव्यांग लड़कियों ने बग्घी पर बैठ निकाली बारात
प्रयागराज : महाशिवरात्रि को 12 दिव्यांग लड़कियों ने बग्घी पर बैठ निकाली बारात

प्रयागराज l दिव्यांगजन स्वाभिमान सम्मान, पुनर्वास एवं सामूहिक विवाह समारोह 2023 का आयोजन स्वाराज दिव्यांग जन सेवा परिवार द्वारा राजर्षि टंडन सेवा केंद्र बैंक रोड पर किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसेवक मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चोपडा एवं संचालन डॉ सुनील विझला एवं कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने किया l

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने वर वधूओं को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि मैं मुख्य अतिथि नहीं बल्कि इस कार्यक्रम का हिस्सा हूँ l मैने आज के आयोजक श्रीनारायण के साथ किसी न किसी रूप से जुडा रहता हूँ, श्रीनारायण स्वयं दिव्यांग होते हुये भी सदैव दिव्यांगजन के बारे मे सोचते एवं करते रहते हैं। श्रीनारायण दिव्यांगजन के ही नहीं अपितु सभी के लिए प्रेणा स्रोत एवं रोल मॉडल हैं। मै भारत का इमरान हूँ, पहले का है प्रयागराज इलाहाबाद से पढ़ कर महाराष्ट्र से सांसद हूँ l यह सब प्रयागराज की जनता जनार्दन और दिव्यांग बन्धुओं की दुआओं का असर है l

इस प्रकार का आयोजन मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है l दिव्यांगता क्षेत्र मे कार्य करने वाले विभिन्न राज्यों से आये आठ महानुभावों को श्रीफल,अंग वस्त्र,शाफा, बुके, मोमेंटो, प्रसस्ती पत्र, ड्राई फूट, मिठाई दे कर सम्मानित किया l

सम्मानित होने वाले जम्मू कश्मीर से वीरेंद्र लंगू को दृष्टि दिव्यांग जन के सांस्कृतिक उन्नयन हेतु, विष्णू कांत मिश्र लखनऊ को दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं अभिनव साहित्यक अवदान हेतु, मनोज शशिकांत पटवारी महाराष्ट्र को श्रवण बाधितजन अधिकार एवं कौशल संवर्धन हेतु,  राजेन्द्र प्रसाद नई दिल्ली को दिव्यांगजन शिक्षण, शोध एवं पुनर्वास हेतु, तन्वीर आलम उत्तराखंड को दिव्यांगजन के स्वालंबान एवं अधिकार संवर्धन हेतु, कविता यादव त्रिपाठी प्रयागराज को दिव्यांगजन पुनर्वास एवं सेवा समर्पण हेतु, डॉ यशवंत कुमार प्रयागराज को दिव्यांगजन पूंर्वासन एवं संस्था सहयोग हेतु, मनोज कुमार पाण्डेय प्रयागराज को दिव्यांगजन मैत्री एवं सांगठनिक सहयोग हेतु दिया गया l

नूरी संग शमीम अहमद सहित 11 दिव्यांग हिन्दू लड़कियों ने बघी पर बैठ कर गाजे बाजे ढ़ोल ताशा, बैंड बाजे पर बारात निकाल कर ब्याहने निकली तो शहर के हजारों नर नारी बाराती बन कर प्रत्यक्ष गवाह बने।
दुल्हनों का स्वागत उच्च न्यायलय की बरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष राठी एवं डॉ सुधा पाण्डेय, अनुराधा, मधू यादव, प्रीती रानी तिवारी, कांती चोपडा, प्रिया रावत, सीमा,  मधू गुप्ता, डॉ अर्चना, रश्मि पोद्दार फरीदा परवीन,  प्रेमलता शुक्ला ने दुल्हनों को रोली चंदन टीका लगाकर द्वार पर आरती स्वागत किया l

कार्यक्रम मे उस समय दिव्यांग जन का चेहरा खिल गया जब उन्हें रोजगार से जोड़ते हुये ट्राई साईकिल पर चलित दुकान दिया गया उन लोगों ने दुकान पाकर धन्यवाद अनाम स्नेह कहा l

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि पूर्व उपायुक्त टीडी धारियाल पूर्व उपायुक्त भारत सरकार एवं जम्मू कश्मीर से आये दोनो आँखों से ब्लाइं वीरेंद्र लंगू सहित सभी सम्मानित महानुभावों ने सम्बोधित करते हुये कहा की इस प्रकार के आयोजन मे मै आ कर सम्मान पाकर गौरान्वित हूँ l

अतिथियों को बुके देकर स्वागत डॉ चंद्रशेखर यादव, घनश्याम मास्टर, जावेद सिद्दकी, प्रशांत मौर्य, चंदन निषाद, रिंकू यादव, लवलेश सिंह, सुबोध यादव, गुड्डू पंडित, गुफरान, शादिब, सुनील निषाद आदि रहे l
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि श्री अखिलेन्द्र कुमार पूर्व उपायुक्त उत्तर प्रदेश, श्री वी के मित्तल स्कवाड्रन लीडर,एवं श्री नंदकिशोर यागिक जिलादिव्यांग अधिकारी प्रयागराज, श्री आर के राजू अधिवक्ता उच्च न्यायलय दिल्ली, डॉ विनय कुमार एवं बरिष्ठ समाजसेवी श्री नागेंद्र सिंह, श्री अजीत कुमार जी थे l

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News