उत्तर प्रदेश
अब राशन की दुकानों पर मिलेंगी रोजमर्रा की ये 35 चीज़े, सरकार ने जारी की लिस्ट
Paliwalwaniउत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सूबे में राशन की दुकानों पर रोजमर्रा के जरूरी सामान भी मिलेंगे. इस सूची में 35 सामान बताए गए हैं, जिसमें घी, दूध, ब्रेड, मसाले और गुड़ को भी शामिल किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है. इस लिस्ट को देख कर ये अंदाजा लगता है कि अब सरकारी राशन की दुकानें ‘सरकारी सुपर मार्केट’ में तब्दील हो जाएंगी. राशन की दुकानों पर बच्चों के कपड़े, मिठाई वगैरह मिलना उनके कायाकल्प की ओर इशारा करता है.
जानकारों की मानें तो सरकार राशन की दुकान चलाने वालों की आय को बढ़ाने की मंशा से ये कदम उठा रही है. इसी कड़ी में यूपी सरकार आगे भी ऐसे ही कई कदम उठा सकती है. सरकार इस बाबत कई मॉडल शॉप भी बनाएगी. ऐसे में ये लिस्ट आने वाले समय में और भी लंबी हो सकती है. सरकार ने भी इस कदम को लेकर जो अधिसूचना जारी की है, उसमें भी इन राशन दुकानों को चलाने वालों की आय को बढ़ावा देने के लिए इस पहल का जिक्र किया है.
लिस्ट में ये भी सामान
- दूध
- ब्रेड
- मसाले
- ब्यूट प्रोडक्ट
- छाते
- टॉर्च
- गुड़
- घी
- नमकीन
- मेवा
- मिठाई
- मिल्क पाउडर
- बच्चों के कपड़े
- राजमा
- सोयाबीन
- क्रीम
- धूपबत्ती
- कंघी
- शीशा
- झाड़ू
- पोछा
- ताला
- रेनकोट
- वॉल हैंगर
- डिटर्जेंट पाउडर
- साबुन
- घड़ी
- माचिस
- रस्सियां
- बाल्टी
- मग
- छन्नी
- हैंडवॉश
- बाथरूम क्लीनर
- बेबू केयर प्रॉडक्ट्स
सरकार की एक और मंशा इस माध्यम से समाज के कमजोर तबके तक सभी रोजमर्रा के सामानों की पहुंच उचित दाम तक बनाने की भी है. इन दुकानों पर किसी तरह की कोई धांधली न हो सके इस लिए अधिकारियों को हर सप्ताह इन दुकानों का जायजा लेने का काम भी दिया गया है.
अधिसूचना में ये बताया गया है कि उचित दर की दुकानों के जरिए इन सामानों की बिक्री के लिए एक शर्त है कि जो सामान दिया जा रहा है उसका निर्माता सरकारी एजेंसियों के तमाम मानकों का पालन करता हो. एक समिति भी बनाई जाएगी, जिसके सदस्य समय-समय पर इन सामानों की जांच करते रहेंगे.