Tuesday, 15 July 2025

उत्तर प्रदेश

हल्दी की रस्म के दौरान प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी की लात-घूंसों और चप्पलों से जमकर पिटाई...

paliwalwani
हल्दी की रस्म के दौरान प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी की लात-घूंसों और चप्पलों से जमकर पिटाई...
हल्दी की रस्म के दौरान प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी की लात-घूंसों और चप्पलों से जमकर पिटाई...

हल्दी की रस्म के दौरान पहुंचा प्रेमी, लड़की के परिजनों ने रस्सियों से बांधा फिर…

बागपत. बागपत जिले के पुराना कस्बा इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को लड़की के घरवालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद युवक की सरेआम पिटाई की गई और उसे रस्सियों से बांध दिया गया.

घटना शामली निवासी वसीम के साथ हुई. वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था. उस समय लड़की के भाई की हल्दी की रस्म चल रही थी. परिजनों को जैसे ही युवक की मौजूदगी का पता चला, उन्होंने उसे पकड़ लिया.

मौके पर मौजूद लोगों ने पहले वसीम की लात-घूंसों और चप्पलों से जमकर पिटाई की. इसके बाद उसके हाथ, पैर और गले में रस्सी बांध दी गई. युवक जमीन पर पड़ा रहा और खुद को बेकसूर बताता रहा. उसका कहना था कि उसे जबरन अंदर खींचकर लाया गया. लड़की को भी कमरे में बंद कर दिया गया.

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक को रस्सियों से मुक्त कराया. एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और वीडियो की पुष्टि के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News