उत्तर प्रदेश

बेटी की शादी से पहले प्रेमी संग फरार हो गई मां

paliwalwani
बेटी की शादी से पहले प्रेमी संग फरार हो गई मां
बेटी की शादी से पहले प्रेमी संग फरार हो गई मां

जालौन. उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र के बघौरा मोहल्ले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक 45 वर्षीय महिला प्रेमा देवी अपनी बेटी की शादी से पहले ही अपने प्रेमी गुलसाद के साथ फरार हो गई.

इस घटना के बाद पीड़ित पति अरविंद कुमार पुलिस के पास जाकर कई बार मदद की गुहार लगा चुके थे. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने शनिवार को एसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देकर पुलिस अधीक्षक से पत्नी की बरामदगी की मांग की.

अरविंद कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी होने वाली थी, लेकिन पड़ोस में रहने वाला गुलसाद उसकी पत्नी को बहलाफुसला कर घर से ले गया. साथ ही उसने 50 हजार रुपये की मांग भी की. गुलसाद ने धमकी दी कि अगर वह अपनी पत्नी की सलामती चाहता है तो उसे पैसे भेजे, वरना वह उसकी पत्नी का धर्म परिवर्तन करवा देगा.

अरविंद कुमार ने एएसपी प्रदीप वर्मा को भी शिकायती पत्र दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी 6 महीने पहले तय थी, लेकिन इससे पहले ही उनकी पत्नी गुलसाद के साथ फरार हो गई. अरविंद कुमार ने यह भी बताया कि वह कई महीनों से पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस मामले में एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News