उत्तर प्रदेश
अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
paliwalwani
एटा. 9 फरवरी 2025 को प्रातः 11:00 बजे से प्रदर्शनी पंडाल में प्रस्तावित किसान सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति तैयार. प्रातः 11:00 बजे आसपुर /मलावन टोल प्लाजा से मंत्री जी के साथ किसानों का काफिला प्रदर्शनी पंडाल के लिए प्रस्थान करेगा. अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित.
आपको अवगत कराना है कि 7 फरवरी 2025 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले शहीद पार्क एटा में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें तय किया गया की 09 फरवरी 2025 को प्रातः 11:00 बजे से राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव के भव्य पंडाल में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
उक्त सम्मेलन को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय, प्रदेश, मंडल, जिला, ब्लाक एवं गांव स्तर के सभी सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी संगठन की विचारधारा से ताल्लुक रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को घर-घर जाकर कार्ड उपलब्ध कराकर आमंत्रित करने का कार्य करेंगे. जिससे प्रस्तावित सम्मेलन को सफल बनाया जा सके.
जहां हजारों किसानों की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की गई वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मा. स्वतंत्र देव सिंह जी के साथ आसपुर/मलावन टोल प्लाजा से किसान मजदूर नौजवानों की गाड़ियों का काफिला एटा राजकीय जिला कृषि औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के भव्य पंडाल के लिए निकलेगा. सभी उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई.
अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने गांव से किसान नौजवान मजदूरों को कार्यक्रम में जोड़कर सरकार द्वारा चलाई जारी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाए एवं कार्यक्रम को व्यवस्थित करने के लिए अपने सहयोगी साथियों को भी जोड़ा जाए. उक्त बैठक में उपस्थित सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारीयों ने अपनी-अपनी क्षमताओं के अनुसार जिम्मेदारी ली. बैठक के अंत में उपस्थित सभी साथियों का संगठन के प्रमुख पदाधिकारीयों ने आभार प्रकट किया.