उत्तर प्रदेश

दो साल पहले की थी लव मैरिज, लेखपाल बनते ही पत्‍नी के बदले तेवर, पति को छोड़ा, परेशान युवक बोला- प्लीज, वापस आ जाओ

Pushplata
दो साल पहले की थी लव मैरिज, लेखपाल बनते ही पत्‍नी के बदले तेवर, पति को छोड़ा, परेशान युवक बोला- प्लीज, वापस आ जाओ
दो साल पहले की थी लव मैरिज, लेखपाल बनते ही पत्‍नी के बदले तेवर, पति को छोड़ा, परेशान युवक बोला- प्लीज, वापस आ जाओ

Jhansi News: कुछ दिन पहले ज्योति मौर्य एसडीएम प्रकरण सामने आया था जहां पति ने अपनी पत्नी को पढ़ाकर अफसर बनवाया था और अधिकारी बनते ही पत्‍नी के तेवर में बदलाव आ गया था और पति को छोड़ दिया था। अब ऐसा ही एक नया केस झांसी से सामने आया है। झांसी में एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी लेखपाल बन गई तो उसने घर छोड़ दिया और बातचीत भी पूरी तरह से बंद कर दी।

लेखपाल बनते ही पत्नी ने पति को छोड़ दिया। झांसी कलेक्ट्रेट में नए लेखपालों को ज्वाइनिंग लेटर आज बांटे गए हैं। रमेश कुमार (बदला हुआ नाम) नाम के युवक ने ड्रिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को मामले में पत्र दिया है। इतना ही नहीं उसने यह भी कहा कि सोनी (बदला हुआ नाम) 18 जनवरी से हमारे साथ में नहीं रह रही हैं। वह अब यह भी कह रही है कि हमारी कोई भी शादी नहीं हुई है। उसने कहा कि हमारी शादी के सभी सबूत मेरे पास में मौजूद हैं। रमेश कुमार ने कहा कि यह मामला फैमिली कोर्ट में भी चल रहा है और वह सुनवाई पर भी नहीं आ रही हैं। मैं केवल यही चाहता हूं कि वह वापस आ जाए और साथ में रहे।

दोनों ने कोर्ट में की शादी

रमेश कुमार ने कहा कि वह कारपेंटरी का काम करता है। करीब 5 साल पहले उसकी मुलाकात सोनी से हुई थी और फिर दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद जल्द ही दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे। दोनों ने 6 फरवरी 2022 को कोर्ट में शादी कर ली थी। इसका रजिस्ट्रेशन भी हुआ। रमेश कुमार ने पत्नी को अफसर बनाने के लिए उसे पढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई। साल 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार ने लेखपाल की वैकेंसी निकाली थी। साल 2023 में इसका पेपर हुआ और सोनी ने पेपर पास कर लिया। अब उसका नियुक्ति पत्र भी मिल गया है।

पत्नी ने लेखपाल बनने के बाद पति से किया किनारा

पत्नी के लेखपाल बनने की खुशी मे पति रमेश कुमार काफी खुश था और अपने परिवार में भी इसकी जानकारी दी थी। लेखपाल की नौकरी लगने के बाद सोनी ने रमेश कुमार से किनारा कर लिया। रमेश कुमार ने ड्रिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को मामले में पत्र देकर इसकी जानकारी दी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News