उत्तर प्रदेश
मासूम को अश्लील फिल्म दिखा, शहजाद ने की रेप की कोशिश, पंचायत लगा कार्रवाई की मांग
Paliwalwaniउत्तरप्रदेश. मेरठ में 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने पानी देने के बहाने छोटी बच्ची को अपने घर में बुलाया था और फिर उसे मोबाइल में अश्लील पिक्चर दिखा कर छेड़छाड़ करने लगा. जिसकी सूचना फौरन पीड़ित बच्ची के परिवार को लगी और आरोपी व्यक्ति को उन्होंने पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जिस इलाके की यह घटना है वहां पर पानी नहीं आ रहा था इसी को लेकर पीड़ित परिवार ने पड़ोसी शहजाद से पानी मांगा था.
पीड़िता की मां का आरोप है कि शहजाद ने उनके घर में आकर कहा कि अपनी बेटी को भेज दो. मैं उसके हाथ पानी भिजवा दूंगा, जब पीड़ित परिवार ने अपनी बेटी को भेजा तो आरोप है कि आरोपी शहजाद ने बच्चे के साथ छेड़छाड़ की और उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया.
बेटी को कमरे में ले जाकर की अश्लील हरकत
पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी शहजाद के घर पर उनकी एक 10 साल की बेटी और छोटी बेटी पानी लेने गए थे उसी दौरान आरोपी शहजाद में 10 साल की बेटी को अपने कमरे में बुला लिया और छोटी बेटी को बाहर रुकने के लिए कहा. पीड़िता की मां ने बताया कि छोटी बेटी को जब कुछ गड़बड़ी लगी तो उसने घर पर हमें आकर बताया. पीड़िता की मां ने बताया कि जब हम घर पर गए तो आरोपी शहजाद बेटी के साथ अश्लील हरकत कर रहा था.
मोहल्ले में बैठी पंचायत
इसी मामले को लेकर इलाके में पंचायत बैठी. पीड़िता की मां ने बताया कि इस पंचायत में आरोपी शहजाद को 1 महीने के अंदर घर छोड़कर जाने के लिए कहा गया है. समाजसेवी सायरा खान ने बताया कि यह अधेड़ उम्र का व्यक्ति है इसने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की है और पहले भी ऐसी हरकतें करता रहा है. हमारी मांग है कि इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. यदि कार्यवाही नहीं होगी तो यह जहां पर जाएगा वहां पर भी ऐसी हरकत करेगा.
मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अंदर दो पड़ोसियों का मामला है जिसमें से एक महिला के द्वारा तहरीर दी गई थी महिला ने बताया कि उसके घर में पानी नहीं आ रहा था इसी को लेकर उनके पड़ोसी ने उनकी बेटी को बाल्टी लेकर अपने घर भेजने के लिए कहा था, वहां उस व्यक्ति द्वारा बच्ची के साथ छेड़छाड़ की गई है तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.