Monday, 24 November 2025

उत्तर प्रदेश

सुहागरात बनी अंतिम रात, 35 साल की महिला से शादी की, अचानक बुजुर्ग की मौत हो गई

paliwalwani
सुहागरात बनी अंतिम रात, 35 साल की महिला से शादी की, अचानक बुजुर्ग की मौत हो गई
सुहागरात बनी अंतिम रात, 35 साल की महिला से शादी की, अचानक बुजुर्ग की मौत हो गई

जौनपुर. उत्तर प्रदेश (UP) के जौनपुर (Jaunpur) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 75 साल के बुजुर्ग (Elderly) ने 35 साल की महिला (woman) से शादी की और सुहागरात (wedding night) के बाद ही उनकी अचानक मौत हो गई. अब गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. मामला गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव का है.

संगरू राम की पत्नी की एक साल पहले मौत हो चुकी थी. संगरू राम के कोई संतान नहीं थी और वे अकेले ही खेती करके जीवन यापन कर रहे थे. जबकि उनके भाई और भतीजे दिल्ली में रहकर कारोबार करते हैं.

गांव वालों के मुताबिक, संगरू राम पिछले कुछ दिनों से दूसरी शादी करने की बात कर रहे थे. गांव के लोगों ने उन्हें बहुत उम्र हो जाने को कहकर समझाने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं माने. सोमवार को उन्होंने जलालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट मैरिज करने के बाद मंदिर में शादी रचाई. मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी से दो बेटियां और एक बेटा है. मनभावती ने बताया कि संगरू ने मुझसे कहा था कि तुम बस मेरा घर संभाल लेना, बच्चों की जिम्मेदारी मैं उठाऊंगा. शादी के बाद हम रात में देर तक बातें करते रहे. सुबह उनकी तबियत अचानक खराब हो गई और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. संगरू राम के भतीजों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया है. अब सवाल ये है कि क्या पुलिस जांच में जुटती है और पोस्टमार्टम कराया जाता है या नहीं. फिलहाल गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News