उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में हर 10 में से 8 एनकाउंटर ब्राह्मणों के हो रहे : कांग्रेस के पास न तो हवेली बची है, न ही जमीन : सतीश चंद्र मिश्रा

paliwalwani.com
उत्तर प्रदेश में हर 10 में से 8 एनकाउंटर ब्राह्मणों के हो रहे : कांग्रेस के पास न तो हवेली बची है, न ही जमीन : सतीश चंद्र मिश्रा
उत्तर प्रदेश में हर 10 में से 8 एनकाउंटर ब्राह्मणों के हो रहे : कांग्रेस के पास न तो हवेली बची है, न ही जमीन : सतीश चंद्र मिश्रा

उत्तर प्रदेश. बहुजन समाज पार्टी के महासचिव और सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने एक बैठक कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने दावा किया कि बीएसपी 2022 में मजबूती से वापसी करेगी और मायावती 5 वीं बार प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी. उन्होंने कहा, ’बीजेपी और समाजवादी पार्टी का नाम जरूर चल रहा है, लेकिन वो हमारी नकल कर रही हैं. अभी हम बहुत सक्रिय हैं और हम पूरे यूपी में जमीन पर काम कर रहे हैं. 2007 में हमने जितनी सीटें जीती थीं, उससे कहीं ज्यादा सीटें 2022 में जीतकर हम सत्ता में लौटेंगे. ब्राह्मण सम्मेलन के आयोजन पर उन्होंने कहा, ’हम हमेशा से लोगों के बीच में थे. पहले भी ब्राह्मणों ने हमारा साथ दिया है. वो बुद्धिजीवी समाज है. सपा और भाजपा ने उसके साथ छलावा किया है. अब ब्राह्मण समाज हमारे साथ है. हमने हमेशा उन्हें जगह दी है और अगर आप सोचते हैं कि ब्राह्मण हमारे साथ हैं तो गलत हैं. ब्राह्मणों के साथ-साथ दलित भी हमारे साथ हैं. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि बीएसपी चुनाव में कितने ब्राह्मणों को टिकट देगी तो उन्होंने कहा कि हम जाति पर नहीं, बल्कि कार्यशैली पर टिकट देते हैं. जब उनसे पूछा गया कि लोग कह रहे हैं कि बीएसपी अब बीजेपी जैसी ही दिख रही है. इसके जवाब में सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, पहले हम अयोध्या गए. पीछे-पीछे योगीजी आ गए. हमने अयोध्या जाकर बीजेपी की पोल खोल दी. हमने जब कहा कि मंदिर नहीं बन रहा, तो जल्दी-जल्दी में सीमेंट डालकर नींव बनाने की बात कर रहे हैं. हम लोग समाज को इकट्ठा कर रहे हैं. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ’बीजेपी और एसपी एक ही जैसी हैं. दंगा-लूट-मार इनके शासन की स्टाइल है. ये पार्टियां खरीद-फरोख्त करती हैं. हमारे दलित नेता को राज्यसभा में हराने के लिए इन्होंने यही किया. गले चुनाव में बीएसपी किसी के साथ गठबंधन नहीं करने जा रही है. उन्होंने कहा, ’हमारा गठबंधन को लेकर बहुत ही खराब अनुभव रहा है. हम सरकार में पूर्ण बहुमत के साथ आ रहे हैं. हमारा वोट शेयर खुद की वजह से आगे आया है. हमारा गठबंधन प्रदेश की जनता के साथ है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए जरूरत पड़ने पर भी उनकी पार्टी एसपी-बीजेपी के साथ नहीं जाएगी. उन्होंने ओवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन की बात भी नकार दी. वहीं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ’अब कांग्रेस के पास न तो हवेली बची है, न ही जमीन है. जिस पार्टी ने संविधान देने वाले बाबा साहब को धोखा दिया उसका ये हश्र तो होना ही था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News