उत्तर प्रदेश

खुशखबरी! मार्च तक 2 लाख रुपये बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी, पेंशनर्स को भी फायदा

Paliwalwani
खुशखबरी! मार्च तक 2 लाख रुपये बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी, पेंशनर्स को भी फायदा
खुशखबरी! मार्च तक 2 लाख रुपये बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी, पेंशनर्स को भी फायदा

उत्तर प्रदेश. लाखों केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि मार्च तक केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते यानि डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती है। DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी से कर्मचारियों के वेतन में कुल 20,000 रुपये तक का इजाफा हो जाएगा। सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों के DA का कैलकुलेशन बेसिक वेतन के आधार पर की जाती है।

अक्टूबर में 3 प्रतिशत और जुलाई में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद मौजूदा डीए की दर 31 प्रतिशत है। जनवरी 2022 में डीए को 3% बढ़ा दिया गया, जिससे कर्मचारियों को मिलने वाला कुल डीए 31% से 34% हो गया। AICPIके आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2021 तक डीए 34.04% तक पहुंच गया है। भत्ते में 3% की वृद्धि के बाद 18,000 रुपये के मूल वेतन पर डीए 73,440 रुपये प्रति वर्ष होगा।

इतनी बढ़ेगी सैलरी

  • 18,000 बेसिक वेतन पर इतनी बढ़ेगी सैलरी
  • कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये महीना है।
  • नया डीए (34%) होने पर 6120 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
  • अब तक का डीए (31%) पर इतना मिला रहा है पैसा 5580 रुपये।
  • महंगाई भत्ता कितना बढ़ा, 6120 - 5580 = 540 रुपये प्रति महीना।
  • 540x12 के सालाना वेतन में बढ़ोतरी = 6,480 रुपये।
  • कुल डीए मिलेगा = 73,440 रुपये (6120X12)।

यदि कर्मचारी का मूल वेतन 56900 रुपये है, तो इतना मिलेगा डीए

  • नया डीए (34%) 19,346 रुपये प्रति माह।
  • अब तक का डीए (31%), 17639 रुपये प्रति माह।
  • महंगाई भत्ता कितना बढ़ा, 19346-17639 = 1,707 रुपये प्रति माह।
  • सालाना वेतन में बढ़ोतरी 1,707 x 12 = 20,484 रुपये।
  • सालाना मिलने वाला डीए – 19346 X 12 = 2,32,152 रुपये।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News