उत्तर प्रदेश

महिला सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश, थाना प्रभारी को बताया जिम्मेदार

Paliwalwani
महिला सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश, थाना प्रभारी को बताया जिम्मेदार
महिला सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश, थाना प्रभारी को बताया जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश । सोमवार को यूपी के कासगंज जिले में एक महिला सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश। मामला सामने आते ही महकमे में हड़कंप मच गया। महिला सिपाही ने अपने इस कदम का जिम्मेदार थाना प्रभारी को बताया। पीड़िता का कहना था कि उसे ड्यूटी को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके बाद जब जांच में अफसरों ने थाना प्रभारी से पूछताछ की तो उसने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि उस पर दबाव डालने के लिए महिला सिपाही ने ये हरकत की।

थाना प्रभारी पर प्रताड़ित करने का आरोप

कासगंज जिले के थाना सहावर में तैनात महिला आरक्षी वैशाली पुंढीर ने परिसर में स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। पीड़िता ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो देखते ही साथी पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद वे वैशाली पुंढीर की मदद को दौड़ी और उसे खुदकुशी करने से रोक लिया। पूछताछ में महिला सिपाही वैशाली पुंढीर ने बताया कि सोमवार को वह बैंक ड्यूटी पर थी, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण कमरे पर वापस आ गई थी, लेकिन मुझे गैर हाजिर दिखा दिया गया। जब थाना प्रभारी को यह बात बताई गई तो उन्होंने अनसुना कर दिया और मेरी कोई बात नहीं सुनी। जिससे मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उसने थाना प्रभारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

दबाव बनाने के लिए इस तरह की कोशिश की 

जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने पर महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद जांच करने पहुंचे सीओ ने थाना प्रभारी से पूछताछ की। पूछताछ में थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने कहा कि महिला सिपाही की ड्यूटी सोमवार को बैंक में थी। निरीक्षण के दौरान वह बैंक में अनुपस्थित पाई गईं। उनसे अनुपस्थिति का कारण मांगा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं। जब उनकी गैर हाजिरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई तो महिला आरक्षी ने दबाव बनाने के लिए इस तरह की कोशिश की है। 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News