उत्तर प्रदेश

मां के अंतिम संस्कार के बाद भावुक बेटों ने एक के बाद एक 4 लोगों ने लगा दी गंगा में छलांग

Paliwalwani
मां के अंतिम संस्कार के बाद भावुक बेटों ने एक के बाद एक 4 लोगों ने लगा दी गंगा में छलांग
मां के अंतिम संस्कार के बाद भावुक बेटों ने एक के बाद एक 4 लोगों ने लगा दी गंगा में छलांग

उन्नाव : यूपी के उन्नाव जनपद में अंतिम संस्कार के लिए गए लोगों में से 4 ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। दरअसल मां की मौत के बाद बड़े बेटे ने नदी में छलांग लगाई और उसके बाद तीन अन्य लोग एक दूसरे को बचाने के लिए उसमें कूदे। 

उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर स्थित नानामऊ घाट पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब अपनी मां का अंतिम संस्कार करने के बाद बेटों ने नदी में छलांग लगा दी। बड़ा बेटा मिंटू मां से बिछड़ने का दुख सहन न कर पाया और उसने गंगा नदी में छलांग लगा दी। वहीं बड़े भाई मिंटू को डूबता देख बचाने के लिए छोटे भाई कमलेश ने पीछे से गंगा में छलांग लगाई। दोनों को डूबता देख वहां पर खड़े कमलेश के दो बेटों ने आकाश उम्र 22 वर्ष राकेश उम्र 20 वर्ष ने भी गंगा में छलांग लगा दी।

बताया जा रहा है कि वहां पर मौजूद गोताखोरों ने आनन-फानन  मिंटू और कमलेश को सुरक्षित गंगा से बाहर निकाल लिया है। दूसरी तरफ कमलेश के दोनों बेटों की तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद नानामऊ घाट पर पहुंची कोतवाली पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी हुई है। कोतवाली प्रभारी ओपी राय ने बताया कि घटना को 2 घंटे होने वाले हैं फिलहाल गोताखोर स्टैमर के जरिए लापता दोनों युवकों की तलाश में जुटे हुए हैं।

बता दें कि बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के रूरी सादिकपुर गांव की रहने वाली राजा पासी की पत्नी का देहांत हो गया था, जिसके अंतिम संस्कार के लिए परिवार वाले सब को नानामऊ घाट पर ले गए थे। इसी दौरान बड़े बेटे मिंटू ने मां के बिछड़ने का दुख सहन नहीं कर पाया और गंगा में छलांग लगा दी। भाई को डूबता देख छोटे भाई कमलेश ने बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। किंतु गहरा पानी होने से बचाने में नाकाम रहा। 

एएसपी बोले- दो सगे भाइयों का पता नहीं चला, तलाश जारी

एएसपी शशि शेखर सिंह ने कहा कि बांगरमऊ थाना में एक व्यक्ति की मां की मृत्यु हो गई थी. घर के सभी लोग अंतिम संस्कार के लिए गए हुए थे. नानामऊ घाट पर दाह संस्कार के बाद मृतका के छोटे बेटे ने गंगा नदी में छलांग लगा दी. उसे बचाने के लिए बड़ा भाई कमलेश भी पानी में उतर गया.

इन दोनों को बचाने के लिए कमलेश के दो बेटे आकाश और राकेश भी कूद गए. गोताखोरों ने कमलेश व उसके भाई को तो बचा लिया है, लेकिन कमलेश के बेटों का पता नहीं चल सका है. उनकी तलाश की जा रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News