उत्तर प्रदेश

गोपाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा अर्पण धाम गेस्ट हाउस में डांस प्रतियोगिता आयोजित

paliwalwani
गोपाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा अर्पण धाम गेस्ट हाउस में डांस प्रतियोगिता आयोजित
गोपाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा अर्पण धाम गेस्ट हाउस में डांस प्रतियोगिता आयोजित

हाथरस. गोपाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा अर्पण धाम गेस्ट हाउस में आज दिनांक को डांस प्रतियोगिता आयोजित कराई गई. जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ बसपा नेता डॉ. अविन शर्मा जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पृष्पमाला व दीप प्रज्वलित और फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. 

गोपाल फेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा प्रमुख युवा समाजसेवी ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र व सोसायटी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनके सम्मान में दो लाइन कही.

इन्सानियत इंसान को इन्सान बना देती हैं,... लग्न हर मुस्किल को आसान बना देती हैं... लोग यूंही नही जाते मंदिर आस्था हैं... जो पत्थर को भी भगवान बना देती हैं... 

यह प्रतियोगिता दो कैटेगिरी में आयोजित कराई गई. जूनियर व सीनियर सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सोनिया, दूसरे स्थान पर विष्णु कुशवाह व तृतीय स्थान हरि ओम ने प्राप्त किया. इसी क्रम में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान अविनिषा, दूसरे स्थान पर शानवी अग्रवाल व तृतीय स्थान अनन्या ने प्राप्त किया, निर्णायक भूमिका में अलीगढ़ से आए सोनू सैनी रहे.

सोसायटी के अध्यक्ष ने सभी बच्चों को ट्राफी, मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व इसी क्रम में निर्णायक सोनू सैनी, अनिल शर्मा लंबरदार प्रिय आर्य, गौरव शर्मा, लक्ष्मी सहित सभी का जोरदार स्वागत सम्मान किया. इस मौके पर जी का भी सम्मान किया गया. जिसमें गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा प्रमुख युवा समाज बच्चों के उत्साह के लिए दो लाइन कही. 

“ बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,

मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,

टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,

टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

एंकरिंग प्रिया आर्य ने की, को ऑर्डिनेटर गौरव शर्मा, टीम मेम्बर अतुल शर्मा, नीरज शर्मा, लक्ष्मी माहौर, प्रसांत, अरुण, झलक शर्मा, पलक शर्मा आदि उपस्थित थे. सोसायटी के संस्थापक जी ने कहा बच्चों को प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए. डांस से शारीरिक विकास होता है, अपनी प्रतिभा को दिखाने मौका मिलता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News