उत्तर प्रदेश

योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में 3 महीने के लिए बढ़ाई गई फ्री राशन योजना

Paliwalwani
योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में 3 महीने के लिए बढ़ाई गई फ्री राशन योजना
योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में 3 महीने के लिए बढ़ाई गई फ्री राशन योजना

उत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लिया है। कोरोना काल में शुरू की गई फ्री राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे पहले योगी सरकार ने दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद पहली ही कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया था। पहले यह योजना मार्च 2022 तक ही लागू की गई थी लेकिन सरकार ने इसे मई तक के लिए एक्सटेंड कर दिया था। अब इसे तीन और महीने के लिए बढ़ दिया गया है। इसके तहत 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन देने का प्रावधान है।

वर्ष 2024 तक बढ़ाई जा सकती है मुफ्त राशन योजना

इस बीच ऐसी चर्चा भी है कि उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त राशन योजना को वर्ष 2024 तक बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के हवाले से आ रही रिपोर्ट के अनुसार, यूपी सरकार इस दिशा में योजना तैयार करती दिख रही है। लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। वर्ष 2024 में भाजपा एक बार फिर उत्तर प्रदेश के रण को शानदार तरीके से अपने नाम करके दिल्ली की राह आसान बनाने की योजना पर आगे बढ़ती दिख रही है।

हाल ही में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत का एक प्रमुख कारण मुफ्त राशन का वितरण माना जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 15 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त राशन योजना को 2024 तक बढ़ाया जा सकता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News