उत्तर प्रदेश

अग्निवीर वैदिक संगठन द्वारा सनातनी सूर्य महाराणा प्रताप जी की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य महारैली का आयोजन

रविंद्र आर्य
अग्निवीर वैदिक संगठन द्वारा सनातनी सूर्य महाराणा प्रताप जी की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य महारैली का आयोजन
अग्निवीर वैदिक संगठन द्वारा सनातनी सूर्य महाराणा प्रताप जी की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य महारैली का आयोजन

रिपोर्ट: रविंद्र आर्य 

गाजियाबाद : अग्निवीर वैदिक संगठन के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष अग्निवीर गौसेवा परिवार गाजियाबाद के प्रधान पवन तोमर के नेतृत्व में सनातनी सूर्य वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में भव्य महारैली व शोभायात्रा का आयोजन किया गया,

इस दौरान अग्निवीर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विशाल गौतम ऊर्फ जतिन राज आर्य प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन आर्य, मुख्य अतिथि हिंडन विहार बाला जी मंदिर के महंत व हिंदू क्रांतिकारी सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मछेंद्रपूरी हठयोगी जी महाराज व गाजियाबाद वार्ड 4 भारतीय जनता पार्टी के पार्षद गोपाल सिंह सिसोदिया, कुलदीप सिसोदिया रहे, साथ ही जिले के हजारों सनातनी युवा सम्मिलित हुए, 

यात्रा अग्निवीर जिला कार्यालय विजय नगर बागू बाय पास से चलकर प्रताप विहार होते हुए नंदग्राम महाराणा प्रताप चौक पर आतिशबाजी व जय महाराणा उद्घोष के साथ समाप्त हुई, इस दौरान सेकड़ो की संख्या में युवाओं ने शोभायात्रा में जमकर जयकारों का उद्घोष किया जय श्री राम जय महाराणा के नारों से पूरा गाजियाबाद गूंज उठा यात्रा में, अग्निवीर टीम के सभी सदस्य आशु, प्रीतम सिंह तोमर, दीपक ठाकुर, सुनील ठाकुर, लक्की तोमर, अनमोल चौधरी, हर्ष ठाकुर, दिलीप कुशवाह, रितिक, हैप्पी, अनुज, मोहित, अजय, राहुल, जीतू, चंदन, भानू, विशाल, सुमित, कपिल, मनोज व समस्त गौसेवा परिवार की टीम उपस्थित रही,

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News