उत्तर प्रदेश

फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर कानपुर आईजी को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Admin
फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर कानपुर आईजी को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर कानपुर आईजी को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती अपर्णा गौतम द्वारा अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु  चलाये जा रहे अभियान  के दौरान श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्य पाल सिंह के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बिधूना श्री मुकेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण व SOG टीम व मुझ प्र0नि0 के दिशा निर्देशन मे दि0 7/7/2021 को व0उ0नि0 श्री भागीरथ सिंह मय टीम /फोर्स के साथ रोकथाम जुर्म जरायम मे मामूर थे तब ही मुखबिर खास सूचना मिली कि एक संदिग्ध काले रंग की कार यू0पी0 77 एक्स 8787 जो अछल्दा दिबियापुर मार्ग पर आ रही है ।

मुखबिर की बात पर विश्वास कर के पुलिस बल द्वारा उक्त संदिग्ध कार को दिबियापुर नहर मार्ग शती का पुरवा ग्राम के सामने रोड पर रोका गया तो चालक कार की खिडकी खोलकर भागने लगा हम पुलिस वालो ने उक्त चालक को पकड लिया तथा  नियमानुसार नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो उक्त चालक ने अपना नाम सचिन वर्मा पुत्र सत्यपाल वर्मा नि0 मालवीय नगर कस्बा व थाना सिकन्दरा जि0 का0दे0 बताया तथा जामा तलाशी लेने पर अभि0 के पास  04  अदद तमंचा नाजायज देशी दो अदद 315 वोर व 2 अदद 32 वोर व 12 कारतूस जिन्दा 315 वोर व 12 कारतूस जिन्दा 32 वोर 4 खोखा कारतूस 32 वोर कुल कारतूस जिन्दा 24 अदद व खोखा 4 अदद व 3 मोबाइल फोन दो टच स्क्रीन एक कीपेड व एक अदद फर्जी कूटचरित शस्त्र लाइसेन्स व 2 रवड मोहर कूट रचित व जामा तलाशी से 10 पास बुक 6 चैक बुक दो ए0टी0एम0 कार्ड बरामद हुये तथा पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभि0 उपरोक्त थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 174/21 धारा 376/506/344 भादवि0 व मु0अ0सं0 172/21 धारा 420/500/501/504/506/110 भादवि0 व 66 आईटीएक्ट  मे भी वांछित अभियुक्त है। 

मु0अ0स0 174/21 धारा 376/506/344 भादवि0 की पीडिता का अभि0 उपरोक्त द्वारा दुष्कर्म कर व अश्ली फोटो व वीडियो बना कर उसे वायरल करने की धमकी दी जाती थी तथा उसे व उसके परिवारीजनो को जान से मारने की धमकी देकर शोषण किया जाता था। पीडिता के चचेरे भाई राहुल सोनी द्वारा अभि0 सचिन वर्मा का  विरोध करने के कारण राहुल सोनी को फाँसने की नीयत से असलाहा के साथ की फोटो उसके फेसबुक आईडी से लेकर बिकरु काड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर  आपत्तीजनक पोस्ट  व श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेज को जान से मारने की धमकी देने के पोस्ट वायरल कर दिये गये थे जिससे मामले को सनसनीखेज बनाकर  राहुल सोनी को उक्त षड्यंत्र मे फँसा कर जेल भेजा जा सके किन्तु थाना पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुये SOG टीम व साइबर सैल की तकनीकी मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुये मु0अ0सं0 172/21 मे घटना के मुख्य अभियुक्त सचिन वर्मा का नाम साक्ष्यो के आधार पर प्रकाश मे लाया गया। साथ ही अभि0 उपरोक्त की जामा तलाशी से प्राप्त नाजायज देशी असलाहो व कारतूस व कूटरचित शस्त्र लाइसेन्स व अन्य सामग्री के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 178/21 धारा 467/468/472/420 भादवि0 व मु0अ0सं0 179/21 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 पंजीकृत कर अभि0  उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना हाजा से  मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News