Monday, 24 November 2025

उत्तर प्रदेश

झांसी मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वॉर्ड में लगी भीषण आग : NICU वार्ड में भर्ती 10 बच्चों की मौत

paliwalwani
झांसी मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वॉर्ड में लगी भीषण आग : NICU वार्ड में भर्ती 10 बच्चों की मौत
झांसी मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वॉर्ड में लगी भीषण आग : NICU वार्ड में भर्ती 10 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश. महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU (शिशु) वार्ड में भीषण आग लग गई. आग की लपटें देख मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड टीम ने सबसे पहले आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. मेडिकल कॉलेज में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अभी तक 40 बच्चों को निकाला जा चुका है. दो वार्ड में अभी भी 24-25 बच्चे फंसे हुए हैं. आग अंदर पहले से लगी थी. जब आग की लपटें भभकी, तब बाहर के स्टाफ को पता चल पाया.

झांसी मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. इस दर्दनाक घटना में 10 बच्चों के शव अंदर से निकाले जा चुके हैं. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं. फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में सिलेंडर फटने की वजह से भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि आग चिल्ड्रन वार्ड (NICU) में लगी है, जहां, इलाज के लिए कई बच्चे भर्ती थे. घटना में कई बच्चों के झुलसने की भी सूचना है. वहीं 10 बच्चों के शव अंदर से निकाले जा चुके हैं. घटना के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज की लाइट काट दी गई है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

फायर ब्रिगेड की टीम ने आनन-फानन में बच्चों को NICU वार्ड से निकालना शुरू किया. टीम ने कुल 50 बच्चों को बाहर निकाला, जिसमें 10 की मौत हो चुकी थी, जबकि 40 की जान बचा ली गई. वहीं सूचना मिलते ही झांसी डीएम अविनाश कुमार आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने के कारण सिलेंडर का फटना बताया गया.

DM अविनाश कुमार ने दी हादसे की जानकारी

डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि हादसे के समय मेडिकल कॉलेज के NICU जो स्टाफ उपस्थित था, उससे मिली प्रथम दृष्टया जानकारी के अनुसार, साढ़े 10 से 10:45 बजे के बीच में NICU की अंदर वाली यूनिट में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. NICU के दो वार्ड हैं. बाहर वार्ड में जो बच्चे थे, उन सभी को बचा लिया गया. अंदर वाले में क्रिटिकल कंडीशन में बच्चे भर्ती थे. उन्हीं में 10 बच्चों की मौत की सूचना है. कई बच्चे घायल हैं. सभी का उपचार चल रहा है. घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News