उदयपुर
Paliwal News : मंदिर मंडल नाथद्वारा की ओर से डॉ. सुरेन्द्र पालीवाल सम्मानित
तारा देवी पालीवालआलेख वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
उदयपुर. श्रीमद् वल्लभाचार्य प्रणीत पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ श्रीनाथद्वारा मंदिर मंडल की ओर से पूज्य गोस्वामी श्री विशाल बाबा के संरक्षण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विभिन्न प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में भगवान श्रीकृष्ण पर सर्वश्रेष्ठ आलेख प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में उदयपुर के वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ. सुरेन्द्र पिता श्री प्यारेलाल जी पालीवाल को सम्मानित किया गया.
नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान के मोती महल में पुष्टिमार्गीय परंपरा अनुरूप आयोजित भक्तिमय एवं गरिमापूर्ण सम्मान समारोह में पूज्य पाद तिलकायत गोस्वामी श्री 108 श्री राकेश जी (श्री इंद्रदमन जी) महाराजश्री के कर कमलों द्वारा शुभ आशीष स्वरूप उक्त सम्मान डॉ. सुरेन्द्र पालीवाल को प्रदान किया गया.
सम्मान स्वरूप डॉ. सुरेन्द्र पालीवाल को उपरणा, प्रमाण-पत्र, श्रीजी की छवि (तस्वीर), कृष्ण-भक्ति-साहित्य एवं प्रसाद प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी एवं पुष्टि प्रसार अधिकारी सहित अनेक भक्तजन, गणमान्य नागरिक एवं साहित्य-प्रेमी उपस्थित रहे.
बता दे : डॉ. सुरेन्द्र पालीवाल को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में पूर्व में भी कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैं.
विशेष आग्रह : आप भी डॉ. सुरेन्द्र प्यारेलाल जी पालीवाल निज निवास 2, बालाजी कॉलोनी पानेरियों की मादड़ी गायरियावास लिंक रोड, उदयपुर (राज.) को मोबाईल संवाद 9460488197 पर संपर्क कर बधाई सहित शुभकामनाएं प्रेषित कर सकते है. 313002
पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर ने डॉक्टर सुरेंद्र जी पालीवाल को बधाई
उदयपुर. अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर, राजस्थान ने मंदिर मंडल नाथद्वारा द्वारा डॉक्टर सुरेंद्र जी पालीवाल का भावभीना सम्मान किए जाने पर श्रीमद् वल्लभाचार्य प्रणीत पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ नाथद्वारा के मंदिर मंडल की ओर से भगवान श्री कृष्ण पर श्रेष्ठ आलेख प्रस्तुत करने पर उदयपुर के वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ सुरेंद्र जी पालीवाल को सम्मानित किया गया. पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर की ओर से हम डॉक्टर सुरेंद्र जी पालीवाल को हृदय की अंतरिम गहराइयों से मंगल कामनाएं एवं बधाई प्रेषित करते हैं. डॉक्टर सुरेंद्र जी पालीवाल ने अनेकानेक श्रेष्ठ सम्मान प्राप्त कर पालीवाल ब्राह्मण समाज का गौरव बढ़ाया. आप ऐसे उत्तरोत्तर बड़े से बड़ा सम्मान प्राप्त कर एक नवीन कीर्तिमान स्थापित करें. हम ऐसी अपेक्षा करते हैं. आपको फिर से बहुत-बहुत बधाई. उक्त जानकारी पालीवाल मेवाड़ महासभा की महिला मंत्री श्रीमती तारा देवी पालीवाल (उदयपुर) ने पालीवाल वाणी को दी.
शुभेच्छु : अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर, राजस्थान.