सूरत

इंसानियत शर्मसार : कर्जदार व्यापारी के कपड़े उतारे...साड़ी में निकाली परेड

Paliwalwani
इंसानियत शर्मसार :  कर्जदार व्यापारी के कपड़े उतारे...साड़ी में निकाली परेड
इंसानियत शर्मसार : कर्जदार व्यापारी के कपड़े उतारे...साड़ी में निकाली परेड

मामला सूरत के रिंग रोड पर न्यू टीटी मार्केट का है। पीड़ित तमिलनाडु का व्यापारी है, जो यहां टेक्सटाइल्स मार्केट में आया हुआ था। उसने चंद्रकांत जैन नाम के बिजनसमैन के चार लाख रुपए नहीं लौटाए थे। खबर मिलते ही इस व्यापारी को चंद्रकांत जैन और उसके साथियों ने धर लिया इस दौरान कुछ लोग उसका वीडियो बनाते रहे, उसे भला बुरा कहते रहे, लेकिन किसी ने पीड़ित की मदद नहीं की। ऊपर बदन पर कपड़े नहीं, शरीर के निचले हिस्से में साड़ी, हाथ में तख्ती जिसपर 'चोर' लिखा था और सिर झुका हुआ.. और उसकी इसतरह परेड निकाली गई।55 साल के एक बुजुर्ग व्यापारी को इस तरह सरेआम बेइज्जत किया गया क्योंकि उस पर एक स्थानीय व्यापारी का पैसा बकाया था,यानी को कर्जा नहीं चुका पाया था।

 

बहरहाल, मामला सामने आने पर पुलिस ऐक्शन में आई, लेकिन हैरानी की बात ये थी कि पीड़ित व्यापारी शिकायत दर्ज कराने के लिए राजी नहीं हुआ। ऐसे में पुलिस खुद शिकायतकर्ता बन गई और आरोपी व्यापारी चंद्रकांत जैन और उसके दो सहयोगियों शिवा और सोहम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News