सूरत

सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में 30 घंटे बाद बुझी आग : 500 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ

paliwalwani
सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में 30 घंटे बाद बुझी आग : 500 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ
सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में 30 घंटे बाद बुझी आग : 500 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ

सूरत. गुजरात में सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में भीषण अग्निकांड सामने आया है. एक अनुमान के अनुसार सूरत के रिंग रोड पर स्थित शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में आग लगने से 500 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.

मार्केट मे आग मंगलवार को लगी थी लेकिन बुधवार सुबह सात बजे एक बार फिर से आग लग जाने से स्थिति बिगड़ गई थी. दमकल की दर्जनों गाड़ियों और कर्मचारियों ने करीब 30 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

गुजरात सरकार में मंत्री और सूरत कामरेज से विधायक प्रफुल पनसारिया ने शिव शक्ति कपड़ा बाजार में आग को आस-पास की इमारतों तक फैलने से रोकने के लिए अग्निशमन कर्मियों की प्रशंसा की है. पानशेरिया ने कहा कि यह देश के सबसे पुराने बाजारों में से एक है. सूरत के महापौर दक्षेश मावाणी ने पुष्टि की है. राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर रिपोर्ट मांगी है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह बाजार के बेसमेंट में आग लग गई, जहां कपड़ा स्टॉक रखा हुआ था. अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन बुधवार सुबह आग फिर भड़क उठी. यह तेजी से चार मंजिला इमारत में फैल गई. इसके बाद स्थिति बिगड़ती चली गई.

सूरत के शिव शक्ति कपड़ा बाजार में बुधवार को लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए 30 दमकल गाड़ियों के साथ अग्निशमन कर्मियों को 30 घंटे से अधिक समय तक संघर्ष करना पड़ा. इस दौरान लगभग आधी दुकानें जलकर खाक हो गईं. गनीमत यह रही कि इस आग की चपेट में आने से कोई जनहानि नहीं हुई.

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाजार में लगी आग को बुझाने के लिए लगभग 45 लाख लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने बताया कि इस बाजार में करीब 450 दुकानें बुरी तरह नष्ट हो गई हैं. इस बाजार में 850 से अधिक दुकानें हैं और करीब 5,000 लोगों को रोजगार मिलता है. यह भी सामने आया है कि कपड़ा व्यापारियों ने पार्किंग क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था. इसकी जांच की जा रही है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News