सूरत
पालीवाल अपडेट : श्री कन्हैयालाल पालीवाल अध्यक्ष मनोनित
Nandkishore Purohit-Babulal Bagora
सुरत । मारवाड़ पालीवाल ब्राह्मण समाज के सक्रिय समाजसेवी, मिलनसार, सबके शुभचिंतक श्री कन्हैयालाल जी पालीवाल(चन्नण) रेण को मारवाड़ पालीवाल ब्राह्मण समाज सुरत (गुजरात) का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल ब्राह्मण विचार मंच कई समाजसेवियों सहित विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि श्री कन्हैयालाल पालीवाल के अध्यक्ष मनोनित होने के बाद समाज में नई क्रांति का उदय होगा, वही समाज में जनजाग्रति का नया अध्याय लिखा जाएगा, जो भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगा। श्री कन्हैयालाल पालीवाल ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबके विश्वास पर खरा उतरने का हर दम प्रयास करूंगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nandkishore Purohit-Babulal Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406