Thursday, 10 July 2025

राज्य

लखीमपुर की घटना मात्र एक एक्सीडेंट थी, राजनीति करने की जरूरत नहीं-नितिन गडकरी, सोशल मीडिया पर आने लगे ऐसे रिएक्शन

Paliwalwani
लखीमपुर की घटना मात्र एक एक्सीडेंट थी, राजनीति करने की जरूरत नहीं-नितिन गडकरी, सोशल मीडिया पर आने लगे ऐसे रिएक्शन
लखीमपुर की घटना मात्र एक एक्सीडेंट थी, राजनीति करने की जरूरत नहीं-नितिन गडकरी, सोशल मीडिया पर आने लगे ऐसे रिएक्शन

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे को लेकर विपक्ष पूरी तरह से सरकार को घेरने में लगा हुआ है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। टेनी के इस्तीफे के विषय में आज तक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सवाल पूछा। उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आने लगी।

दरअसल नितिन गडकरी से पूछा गया कि विपक्ष का आरोप है कि आपने चुनावों को देखते हुए किसान बिल वापस ले लिया। इसके जवाब में नितिन गडकरी ने कहा – हमने जो कृषि बिल पास किए थे, वह किसानों के विरोध में थे। क्या किसानों को अपने अनाज का दाम तय करने का अधिकार नहीं है, वह अपना अनाज बाजार समिति में बेचें या अपने खेत में बेचें। इससे किसानों को ही फायदा होगा।

रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कह रहे हैं कि एक साजिश के तहत गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे ने किसानों को कुचला। उन्हें बर्खास्त करके, उन पर मुकदमा किया जाना चाहिए? कि यह अन्यायपूर्वक है। इस घटना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी आई है। किसी ने जानबूझकर नहीं किया है।

उन्होंने आगे कहा कि यह केवल एक एक्सीडेंट हुआ है, फिर भी मुझे ऐसा लगता है कि इसकी राजनीति करना उचित नहीं है। इस बीच सबके साथ सौहार्द और प्रेम से कैसे रहा जा सकता है उस पर काम किया जाना चाहिए। हम किसानों के साथ भी है और निश्चित रूप से यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अनुपम झा नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – इस तरह का बयान नितिन गडकरी दे रहे हैं, इस पर विश्वास नहीं हो रहा। अनुराग सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ‘ एसआईटी जांच में यह बात सामने आई है कि उनके बेटे का क्या रोल रहा है इस हादसे में, क्या इतनी जांच महत्वपूर्ण नहीं है? तेजिंदर सिंह नाम के ट्विटर अकाउंट से कमेंट आया – मैंने सोचा था कि नितिन गडकरी एक अच्छे व्यक्ति हैं लेकिन मानना पड़ेगा कि संघी तो संघी ही होते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News