Thursday, 03 July 2025

राज्य

लापरवाही की हद : ‘सुई लगाने के लिए नस नहीं मिल रही’, नर्स और डॉक्टर नशे में कर रहे थे इलाज, मरीज ने बताया आँखों देखा हाल...

Pushplata
लापरवाही की हद : ‘सुई लगाने के लिए नस नहीं मिल रही’, नर्स और डॉक्टर नशे में कर रहे थे इलाज, मरीज ने बताया आँखों देखा हाल...
लापरवाही की हद : ‘सुई लगाने के लिए नस नहीं मिल रही’, नर्स और डॉक्टर नशे में कर रहे थे इलाज, मरीज ने बताया आँखों देखा हाल...

बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर और नर्स के खिलाफ लापरवाही की शिकायत दर्ज हुई है। जानकारी के मुताबिक एक महिला मरीज ने यह कहते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि वह दोनों ड्यूटी के दौरान ‘ड्रिंक पार्टी’ कर रहे थे। यह मामला कोनानाकुंटे के एक मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल का है। अब दोनों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अस्पताल ने डॉक्टर और मेल नर्स को नौकरी से निकाल दिया है। 

क्या है पूरा मामला? 

पुलिस के मुताबिक दोनों पर मरीज ने शराब के नशे में उसकी उसका ठीक से इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है। मरीज ने कहा है कि उनकी लापरवाही के कारण उसे काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक वह (मरीज) 3 नवंबर को रात करीब 11 बजे थकान की शिकायत लेकर अस्पताल आई थी। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद डॉक्टर ने सलाइन ड्रिप लगाने की सलाह दी। ड्रिप लगाते समय ड्यूटी पर मौजूद नर्स यह कहते हुए कि उसे नस नहीं मिल रही, तीन बार सुई डालने की कोशिश की।

दोनों के व्यवहार पर शक होने पर मरीज ने पुलिस हेल्पलाइन को फोन किया, और उनके आने पर उसने शिकायत दर्ज कराई कि डॉक्टर और नर्स दोनों नशे में लग रहे थे। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जिला स्वास्थ्य अधिकारी को भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले को आगे की जांच के लिए कर्नाटक मेडिकल काउंसिल (केएमसी) को भेजा जाएगा। मरीज का दावा है कि दोनों (नर्स और डॉक्टर) अस्पताल में शराब पी रहे थे, पुलिस इस एंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में एनसीआर रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) ने भी अस्पताल के दौरा किया है और डीएचओ की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News