राज्य

बंद कमरे में 2 महिलाओं के साथ पकड़ा गया अय्याश पति...पत्नी को देख किया ऐसा काम जो कोई सोच न सके

Pushplata
बंद कमरे में 2 महिलाओं के साथ पकड़ा गया अय्याश पति...पत्नी को देख किया ऐसा काम जो कोई सोच न सके
बंद कमरे में 2 महिलाओं के साथ पकड़ा गया अय्याश पति...पत्नी को देख किया ऐसा काम जो कोई सोच न सके

Bihar News | बिहार के भागलपुर में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पुलिस केस में एक शख्स फरार चल रहा था। उस पर पत्नी को जहर देकर मार डालने की कोशिश का आरोप लगा था। ऐसे में जब उस शख्स की सास ने उसे एक घर के बाहर देखा तो फौरन अपनी बेटी को बताया। बेटी तुरंत वहां पहुंची और काफी देर तक उन्होंने उस फ्लैट का दरवाजा खटखटाया लेकिन वो शख्स बाहर नहीं आया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

2018 में हुई थी पहली शादी

दरअसल, पूरा मामला भागलपुर से जुड़ा हैं। यहां संजय बिंद की शादी 2018 में सुलतानगंज थाना के सिमरिया निवासी माला देवी से हुई थी। दोनों को तीन बच्चे भी हुए लेकिन पत्नी माला देवी का आरोप है संजय ने जहर देकर मुझे मारने की कोशिश लेकिन सही वक्त पर इलाज होने पर बच गई। उसके बाद 2019 में पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस किया। कोर्ट ने गिरफ्तारी का आदेश दिया, लेकिन संजय बिंद सुल्तानगंज से भागकर भागलपुर आ गया। यहां वो किसी महिला के इश्क में पड़ गया और उसके साथ रहने लगा।

सास ने दामाद को पकड़ा

मंगलवार को संजय बिंद की सास इलाज कराने भागलपुर आई थी। उसने अस्पताल के बाहर संजय को देखा तो उसका पीछे किया। वो एक अपार्टमेंट के फ्लैट में जा घुसा और दरवाजा नहीं खोला। उसके बाद सास ने फोन कर अपनी बेटी और संजय की पत्नी माला को भी वहां बुला लिया। 3 घंटे तक वो लोग दरवाजा पीटते रहे, लेकिन संजय ने दरवाजा नहीं खोला। तीन घंटे तक वहां हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ, आस पास के लोग भी जुट गए। पत्नी दरवाजा खोलने को लेकर चिल्लाती रही, पीटती रही, लेकिन दरवाजा नहीं खुला।

फिर थक हारकर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे दरवाजा खोला तो संजय बिंद पंलग के नीचे छिपा मिला। फ्लैट में दो महिलाएं थी जिसमें से एक भाग निकली। दूसरी गर्भवती महिला को उसकी पत्नी के घर वालों ने पकड़ लिया। पुलिस ने संजय को हिरासत में ले लिया।

संजय ने कर ली दूसरी शादी!

सास सुलोचना देवी का कहना है कि संजय बिंद ने दूसरी शादी कर ली है, उसकी दूसरी पत्नी भी गर्भवती है। पहली पत्नी से जो तीन बच्चे हैं, उसका पालन पोषण ननिहाल के वाले ही करते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News