राज्य
Punjab CM Bhagwant Mann Wedding : शादी के बंधन में बंधे सीएम भगवंत मान, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
Paliwalwani
पंजाब. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शादी के बंधन में बंध गए हैं. सीएम मान ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर एक निजी समारोह में डॉ गुरप्रीत कौर से विवाह रचाया. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप के सांसद राघव चड्ढा समारोह में शिरकत किए.
शादी की तस्वीर आई सामने
सीएम मान और डॉ गुरप्रीत कौर की शादी की पहली फोटो सामने आ गई है. सीएम मान और डॉ गुरप्रीत कौर साथ बैठे हैं. दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. डॉ गुरप्रीत कौर जहां लाल जोड़े में हैं तो वहीं सीएम मान पीली पगड़ी और गोल्डन कुर्ता-पायजामा पहने हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां पिता की रस्में निभाईं. शादी से पहले भगवंत मान का रास्ता सालियों ने रोक लिया था. फिर बाकी रस्में निभाई गईं.