राज्य
बिहार के सहरसा में बाइक पर आए हमलावरों ने कुख्यात अपराधी जग्गा यादव को मारी गोली
PALIWALWANI
बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां कुख्यात अपराधी जग्गा यादव पर जनलेवा हमला हुआ है। सोमवार देर रात को कुछ अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने जग्गा यादव को पेट में गोली मारकर फरार हो गए। अपराधियों ने जग्गा यादव पर उनके घर के गेट पर ही हमला किया। इस हमले में जग्गा यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। परिजनों ने आनन-फानन में घायल जग्गा यादव को सूर्या क्लिनिक में भर्ती करवाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जग्गा यादव पर जानलेवा हमला
घटना सदर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क के पास की है। दरअसल, कुख्यात अपराधी जग्गा यादव सोमवार को देर रात अपने बड़े भाई के घर के दरवाजे पर खड़ा होकर बात कर रहा था। इस दौरान अचानक बाइक सवार अपराधी आए और दो फायरिंग की। इसमें एक गोली जग्गा यादव को पेट में लग गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं, अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके वारदात से फरार हो गए।
पुरानी रंजिश का है शक
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, हेडक्वाटर DSP 2 के पी सिंह, सदर SDPO आलोक कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर सदर सहरसा के SDPO आलोक कुमार ने बताया कि सदर थाना अध्यक्ष को रात 9.45 बजे सूचना मिली कि एक युवक को गोली मारी गई है। पुलिस की टीम जब घटनास्थल पर पहुंची, तब पता चला कि आशीष कुमार उर्फ जग्गा यादव को गोली लगी है। जख्मी जग्गा यादव को तुरंत सूर्या क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। शुरुआत में यह पुरानी रंजिश का मामला लग रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मालूम हो कि जग्गा यादव एक कुख्यात अपराधी है, जो कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासन गांव का रहने वाला है।