राज्य

विधानसभा चुनाव 2023 लाइव अपडेट : रमेश मेंदोला का बड़ा बयान - जनभावनाएं हैं कि कैलाशजी मुख्यमंत्री बने

Paliwalwani
विधानसभा चुनाव 2023 लाइव अपडेट : रमेश मेंदोला का बड़ा बयान - जनभावनाएं हैं कि कैलाशजी मुख्यमंत्री बने
विधानसभा चुनाव 2023 लाइव अपडेट : रमेश मेंदोला का बड़ा बयान - जनभावनाएं हैं कि कैलाशजी मुख्यमंत्री बने

4:50 PM : जनभावनाएं हैं कि कैलाशजी प्रदेश के मुख्यमंत्री बने : रमेश मेंदोला

कैलाश विजयवर्गीय को सीएम बनाए जाने को लेकर दी प्रतिक्रिया

जनभावनाएं हैं कि कैलाशजी प्रदेश के मुख्यमंत्री बने : रमेश मेंदोला

लोग कैलाशजी को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं इसमें कोई शक नहीं

मेंदोला ने पूरे प्रदेश में दर्ज की सबसे बड़ी जीत

मेंदोला ने खुद को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर दिया चुटिला जवाब

12:44 PM : Mizoram Chunav Result: हेल्थ मिनिस्टर चुनाव हारे

मिजोरम में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच, ZPM की आंधी में MNF साफ हो गई है. खुद हेल्थ मिनिस्टर Jeje Lalpekhlua चुनाव हार गए हैं. Jeje Lalpekhlua, South Tuipui सीट से चुनाव हार गए हैं.

11:10 AM : Mizoram Chunav Result: मिजोरम में ZPM को बहुमत

मिजोरम के शुरुआती रुझानों में ZPM को बहुमत मिल गया है. यहां ZPM 21, MNF 12 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है.



 03-12-2023 

9:45 PM : भूपेश बघेल ने राज्यपाल को दिया इस्तीफा

9:40 PM : इंडिया के तहत लड़ते तो नतीजे अलग होते

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि अगर कांग्रेस ने ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत इसके घटक दलों के साथ कुछ सीटें साझा की होतीं तो मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे अलग होते.

9:38 PM : कांग्रेस को करना होगा आत्मचिंतन- प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "...कांग्रेस को आत्मचिंतन करना होगा... छत्तीसगढ़ में सरकार उनकी थी, उन्होंने जो काम किए थे वह शायद जनता तक नहीं पहुंचे, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी जिसे भाजपा ने गिराई थी लेकिन 2018 की जीत के 3 साल बाद भी कांग्रेस की गति नहीं बन पाई तो कहां कमी रह गई?... सपा और कांग्रेस में जो टकराव हुआ था उसे भी टाला जा सकता था, अगर आप(कांग्रेस) बड़ी पार्टी हैं और INDIA गठबंधन में भी बड़ी जिम्मेदारी ले रहे हैं तो कहीं तो आपको उदारता दिखानी पड़ेगी."

9:20 PM : अब हम 8 सीट पर पहुंच गए हैं- रेड्डी

केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा, 'भाजपा ने तेलंगाना में अच्छा प्रदर्शन किया है और अच्छा वोट प्रतिशत भी मिला है... पहले हमारी एक सीट थी लेकिन अब हम 8 पर पहुंच गए हैं. कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, KCR और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को हराकर उन्होंने भाजपा का झंड़ा लहराया है.'

8:22 PM : मध्यप्रदेश में इन जिलों में बीजेपी ने किया कांग्रेस को क्लीन स्वीप

  • इंदौर 9 में से 9 
  • देवास 5 में से 5 
  • राजगढ़ 5 में से 5
  • सिहोर 4 में से 4
  • शाजापुर भी 3 में से 3 सीटें

7:48 PM : 30 वर्षों बाद इंदौर में भाजपा ने कांग्रेस को किया क्लीन स्वीप

  • इंदौर-1 कैलाश विजयवर्गीय 58000 मतों से जीते
  • इंदौर-2 रमेश मेंदोला 107047 से जीते
  • इंदौर-3 गोलू शुक्ला 14512 से जीते
  • इंदौर-4 मालिनी गौड़ 69837 से जीतीं
  • इंदौर-5 महेंद्र हार्डिया 15404 से जीते
  • राऊ मधु वर्मा 35489 से जीते
  • महू सुश्री उषा ठाकुर  34075 से जीती
  • सांवेर तुलसी सिलावट 69000. वोट से विजयी घोषित
  • देपालपुर मनोज पटेल 13892 से जीते

7:35 PM : चुनाव नतीजे कांग्रेस और घमंडीया गठबंधन के लिए सबक- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज के जनादेश ने साबित कर दिया है कि जनता अब भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस चाहती है. यह चुनाव नतीजे कांग्रेस और घमंडीया गठबंधन के लिए सबक है. गाली गलौज मीडिया में तो आपको जगह दे सकती है लेकिन जनता के दिलों में जगह नहीं मिल सकती. ये चुनाव नतीजे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए भी एक साफ संदेश है..

7:35 PM : चुनाव में देश को जातियों में बांटने की कोशिश हुई- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुईं लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं. जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है

7:35 PM : गरीब, पिछड़े, अनुसूचित जाति, जनजाति को पीएम मोदी ने दिया सम्मान- नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, इस चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि देश ने समझ लिया है कि अगर कोई गांव को कोई मज़बूती दे सकता है तो वह PM नरेंद्र मोदी हैं. इन नतीजों ने संदेश दिया है कि गरीब, पिछड़े, अनुसूचित जाति, जनजाति को कोई सम्मान दे सकता है तो तो वह प्रधानमंत्री मोदी हैं.

7:32 PM : बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. बीजेपी मुख्यालय में उनका जोरदार स्वागत हुआ है.

बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. बीजेपी मुख्यालय में उनका जोरदार स्वागत हुआ है.

7:30 PM : देश की नारी शक्ति का अभिनंदन, विकसित भारत के लक्ष्य की जीत हुई है- पीएम मोदी

6:55 PM : छत्तीसगढ़ में 90 में से 42 सीटों पर नतीजे घोषित, 48 सीटों पर जारी है मतगणना

6:55 PM : राजस्थान में 199 में से 181 सीटों पर नतीजे घोषित, 18 सीटों पर जारी है मतगणना

6:55 PM : मध्यप्रदेश में 230 में से 129 सीटों पर नतीजे घोषित, 101 सीटों पर जारी है मतगणना

6:38 PM : इंदौर में कांग्रेस क्लीन स्वीप!

  • इंदौर-1 कैलाश विजयवर्गीय 58000 मतों से जीते
  • इंदौर-2 रमेश मेंदोला 1, 06, 563 से जीते
  • इंदौर-3 गोलू शुक्ला 14512 से जीते
  • इंदौर-4 मालिनी गौड़ 69837 से जीतीं
  • इंदौर-5 महेंद्र हार्डिया 28622 से आगे
  • राऊ मधु वर्मा 35489 से जीते
  • महू सुश्री उषा ठाकुर  34075 से जीती
  • सांवेर तुलसी सिलावट 69000. वोट से विजयी घोषित
  • देपालपुर मनोज पटेल 13892 से जीते

6:32 PM : दिमनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 24 हजार मतों से जीते

6:30 PM : आम आदमी पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों की मध्यप्रदेश में जमानत जब्त

आम आदमी पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों की मध्यप्रदेश में जमानत जब्त, एक भी सीट नहीं आई खाते में 

6:20 PM : मध्य प्रदेश: राऊ से कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी 35 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव हारे

6:19 PM : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, पीएम मोदी थोड़ी देर में पहुंचेंगे

6:15 PM : X पर #राहुल_गाँधी_पनौती_है कर रहा ट्रेंड

चुनाव प्रचार के दौरान कॉन्ग्रेस नेताओं ने बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्हें ‘पनौती’ तक बताया गया। यहाँ तक कि जब भारत ODI वर्ल्ड कप का फाइनल हारा तो इसका ठीकरा भी पीएम मोदी पर फोड़ा गया, क्योंकि वो दर्शक दीर्घा में मौजूद थे। अब सोशल मीडिया पर लोग राहुल गाँधी को उनका ही किया लौटा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है – ‘राहुल गाँधी पनौती है।’ दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की स्टेट जनरल सेक्रेटरी वैशाली पोद्दार ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें राहुल गाँधी एक हुडी पहने हुए हैं और उस पर लिखा हुआ है – ‘पNAUTI’. बता दें कि ये एडिटेड तस्वीर है, लेकिन लोग इस पर खूब मजे ले रहे हैं।

5:52 PM : 14वें राउंड के बाद इंदौर-5 BJP प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया 20654 वोट से आगे

14वें राउंड के बाद इंदौर-5 BJP प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया 20654 वोट से आगे, बता दे की 12वें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल आगे थे

5:40 PM : तेलंगाना के डीजीपी सस्पेंड

चुनाव आयोग ने तेलंगाना में वोटों की गिनती के बीच बड़ा एक्शन लेते हुए राज्य के डीजीपी को सस्पेंड कर दिया है. आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर यह फैसला लिया गया है.

5: 03 PM : राहुल बोले-हार स्वीकार करते हैं, लड़ाई जारी रहेगी

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी में ट्वीट कर कहा की मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।

4:02 PM : रतलाम जिले में 04 सीट भाजपा के पाले में, एक निर्दलीय के पास

3:36 PM : इंदौर 4 से मालिनी गौड 69,837 वोटों से विजय

3:35 PM : इंदौर 3 से गोलू शुक्ला 14,667 वोटो से विजय हुए

3:32 PM : इंदौर 2 से रमेश मेंदोला 1,05,000 वोटो से विजय हुए

3:30 PM : दिल्ली में बैठे हमारे नेता तय करेंगे MP में मुख्यमंत्री कौन होगा: कैलाश विजयवर्गीय

2:44 PM : विधानसभा चुनाव 2023 लाइव अपडेट : मोदी जी को समर्पित करता हूं ये जीत: शिवराज सिंह चौहान

2:40 PM : चुनाव में हार-जीत होती रहती है, 2024 में नतीजे बेहतर होंगे: पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती

2:35 PM : जमवा रामगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र पाल मीणा 38427 वोटों से जीते

2:35 PM : विद्याधर नगर से बीजेपी उम्मीदवार दिया कुमारी 71368 वोटों से जीतीं

2:35 PM : झालरापाटन से बीजेपी उम्मीदवार वसुंधरा राजे 53193 जीतीं

2:32 PM : राजसमंद से बीजेपी उम्मीदवार दीप्ति 32316 वोटों से जीतीं

2:01 PM : मावली से BJP प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल आगे

1:55 PM : मध्य प्रदेश में बीजेपी 161 सीटों पर आगे, कांग्रेस ने 66 सीटों पर बनाई बढ़त

 

1:50 PM : चित्तौड़गढ़ में निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रभान सिंह आक्या ने जीता चुनाव

1:48 PM : कमलनाथ ने अखिलेश पर दिया अमर्यादित बयान, इसलिए हारी कांग्रेस: सपा प्रवक्ता मनोज

1:47 PM : जनता ने पीएम मोदी को अपना आशीर्वाद दिया: पीयूष गोयल

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता पीयूष गोयल ने कहा, 'चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना आशीर्वाद दिया है. अगर आप गौर से देखेंगे तो यह एक सामान्य जीत नहीं है. मध्य प्रदेश में बीजेपी को ऐतिहासिक बढ़त मिली. राजस्थान में सारे रुझान पीछे छूट गए और बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीत गई. छत्तीसगढ़ में हम पिछड़ रहे थे, लेकिन वहां भी बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की. तेलंगाना में, बीजेपी ने पिछली बार सिर्फ एक सीट जीती थी, लेकिन वहां से दहाई अंक तक पहुंचने से यह स्पष्ट हो गया है कि पीएम मोदी में लोगों का विश्वास दिन-ब-दिन बढ़ रहा है.'

1:47 PM : आमेर से बीजेपी प्रत्याशी सतीश पूनिया हारे

आमेर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सतीश पूनिया हार गए हैं. सतीश पूनिया पहले बीजेपी राजस्थान अध्यक्ष भी रहे हैं.

1:45 PM : ये पीएम मोदी की गारंटी की सफलता है: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

4 राज्यों के चुनाव नतीजों पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का कहना है, 'ये पीएम मोदी की गारंटी की सफलता है. पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते हैं... जाति और धर्म से ऊपर उठकर लोगों ने पीएम मोदी को वोट दिया.'

12:15 PM : 4 में से 3 राज्यों में BJP को बहुमत

4 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही वोटों की गिनती में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है.

12:15 PM : शिवराज सिंह चौहान पहुंचे पार्टी कार्यालय

रुझानों में प्रचंड बहुमत के बाद शिवराज सिंह चौहान पहुंचे पार्टी कार्यालय

11:43 AM : BJP मध्यप्रदेश में 155, 113 सीटों पर आगे

11:19 AM : इंदौर में कांग्रेस क्लीन स्वीप

इंदौर 1 - कैलाश विजयवर्गीय - 8586 से आगे 

इंदौर 2 - रमेश मेंदोला - 19963 से आगे 

इंदौर 3 - गोलू शुक्ला - 1315 से आगे 

इंदौर 4 - मालिनी गौड़ - 7090 से आगे 

इंदौर 5 - महेंद्र हार्डिया - 7006 से आगे 

राऊ - मधु वर्मा - 15016 से आगे 

डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) - कैलाश विजयवर्गीय - 8586 से आगे 

सांवेर - तुलसीराम सिलावट - 8520 से आगे

11:06 AM : छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीछे

10:50 AM : 5 राउंड की काउंटिंग के बाद सचिन पायलट आगे

टोंक विधानसभा से कांग्रेस के सचिन पायलट आगे चल रहे हैं. 5 राउंड की मतगणना के बाद सचिन पायलट 2849 मतों से आगे चल रहे हैं.

10:45 AM : अशोक गहलोत 9500 वोटों से आगे

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा सीट 9503 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:22 AM : इंदौर में BJP की बढ़त

इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय 10 हजार से ज्यादा की लीड, इंदौर-3 से पिंटू जोशी 1405 से आगे, सांवेर से तुलसी सिलावट 8900 से आगे, राऊ से मधु वर्मा 9487 से आगे

9:48 AM : दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह चल रहे आगे

मध्‍य प्रदेश चुनाव परिणाम: गुना की राघौगढ़ विधानसभा सीट से पूर्व सीएम दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह आगे चल रहे हैं. यहां भाजपा के हीरेंद्र सिंह बंटी बना पीछे चल रहे हैं. जयवर्धन सिंह को 602 वोटों की बढ़त है.

9:48 AM : शिवराज सिंह चौहान ने किया सरकार बनाने का दावा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय' आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है. भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं.'

9:32 AM : राऊ से कांग्रेस के जीतू पटवारी पीछे, बुधनी में शिवराज ने बनाई बढ़त

9:22 AM : छिंदवाड़ा से कमलनाथ पीछे

9:05 AM : शुरुआती रुझानों में मध्यप्रदेश में बीजेपी ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

मध्यप्रदेश में शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी 118 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 106 सीटों पर आगे चल रही है.

9:05 AM : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4235 वोटों से आगे

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से 4235 वोटों से आगे चल रहे हैं.

9:05 AM : मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने हासिल की बढ़त

मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर चल रही है. रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त हासिल कर ली है और 103 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी 95 सीटों पर आगे चल रही है.

9:05 AM : शुरुआती रुझानों में एमपी राजस्थान में भाजपा आगे

मध्य प्रदेश में भाजपा 80 और कांग्रेस 65 सीटों पर आगे हैं। वहीं दो सीटों पर अन्य आगे हैं। 

राजस्थान में भाजपा 70 सीटों पर और कांग्रेस 60 सीटों पर आगे है। अन्य 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं। 

छत्तीसगढ़ में भाजपा 32 सीटों पर और कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है। 

तेलंगाना में बीआरएस 35 सीटों पर, कांग्रेस 55 सीटों पर और भाजपा तीन सीटों पर आगे है। पांच सीटों पर अन्य आगे हैं।

9:03 AM : कमलनाथ बोले- जनता पर भरोसा

कमलनाथ बोले- मुझे एमपी की जनता पर भरोसा है। मैंने अभी तक कोई रुझान नहीं देखे हैं। 

8:45 AM : सीएम भूपेश बघेल पीछे हुए

भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की पाटन सीट से पीछे चल रहे हैं. यहां से बीजेपी के विजय बघेल आगे हैं.

8:32 AM : बुधनी से शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं

बुधनी से शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं और इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय भी आगे चल रहे हैं. नरेंद्र सिंह तोमर भी बैलेट पेपर में आगे हैं.

8:24 AM : शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त

मध्‍य प्रदेश के शुरुआती रुझानों में अब कांग्रेस को बढ़त मिल गई है. कांग्रेस अभी 45 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

8:30 AM : छिंदवाड़ा से कमलनाथ आगे

8:24 AM : शिवराज की विदाई तय: दिग्विजय सिंह

दिग्गविजय सिंह ने कहा है कि शिवराज की विदाई तय है जंगल में आदिवासियों को प्रताड़ित किया गया है भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

8:22 AM : उज्जैन में 15 मिनट देरी से शुरू हुई मतगणना

8:21 AM : मध्यप्रदेश में बीजेपी 8 सीट पर आगे

मध्यप्रदेश में बीजेपी 7 सीट पर आगे चल रही है.

8:20 AM : राजस्थान में बीजेपी 11 सीट पर आगे

राजस्थान में बीजेपी 8 सीट पर आगे चल रही है.

8:06 AM : राजस्थान में बीजेपी 8 सीट पर आगे

राजस्थान में बीजेपी 8 सीट पर आगे चल रही है.

7:04 AM : नतीजों से पहले आतिशबाजी

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर पटाखे छोड़े जा रहे हैं. वहां हवन-पूजन भी जारी है. इस बीच राजस्थान और तेलंगाना में हलचल तेज है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने विधायकों को बचाने के लिए सुपर एक्टिव दिख रही हैं.

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News