राज्य
अमृतपाल कर सकता है स्वर्ण मंदिर में सरेंडर, पुलिस के सामने रखी तीन शर्तें
Paliwalwaniपंजाब. पिछले 12 दिन से फरार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह किसी भी वक्त सरेंडर कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल सिंह के दमदमा साहिब में सरेंडर करने की अटकलें तेज हैं। इस खबर के बाद से ही पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई है और स्वर्ण मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अकाल तख्त के जत्थेदार भी अमृतपाल के साथ जा सकते हैं। हालांकि अमृतपाल के सरेंडर से पहले तीन शर्तें रखने की भी खबर है। इसके अनुसार, पहली शर्त है कि इसे सरेंडर दिखाया जाए, गिरफ्तारी नहीं। पंजाब की जेल में ही रखा जाए। जेल या कस्टडी में में पिटाई न की जाए।
उधर, पुलिस ने अमृतपाल के दो सहयोगियों को हिरासत में लिया है। ये दोनों होशियारपुर में अमृतपाल सिंह की गाड़ी के पीछे चल रहे थे। इससे पहले अमृतपाल को होथियारपुर में देखा गया था। होशियारपुर में एक इनोवा कार में अमृतपाल सिंह को देखा गया था। लेकिन जैसे पुलिस ने घेरकर अमृतपाल को पकड़ने की कोशिश की, कार खाली मिली थी।