खेल

T20 World Cup 2023 - IND vs IRE: भारत ने आयरलैंड को 5 रन से हरा, सेमीफाइनल में जगह की पक्की

Paliwalwani
T20 World Cup 2023 - IND vs IRE: भारत ने आयरलैंड को 5 रन से हरा, सेमीफाइनल में जगह की पक्की
T20 World Cup 2023 - IND vs IRE: भारत ने आयरलैंड को 5 रन से हरा, सेमीफाइनल में जगह की पक्की

भारत. भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका में चल रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (T20 World Cup 2023) में खेल रही है. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप दो के अपने आखिरी लीग मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया. 

बारिश के बाद डकवर्त लुइस से निकला नतीजा 

आयरलैंड की टीम को ये मैच जीतने के लिए 156 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन आयरलैंड की पारी के 8.2 ओवर ही हो पाए, जिसके बाद बारिश आ गई और फिर मैच आगे नहीं खेला जा सका. आयरलैंड की टीम डकवर्त लुइस नियम से पांच रन पीछे थी और इसलिए उसे हार मिली.

स्मृति मंधाना ने 87 रनों की खेली तूफानी पारी

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 87 रन का योगदान दिया. उन्होंने 56 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े. स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की. मांधना ने शेफाली के अलावा टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी की. इन दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रन बनाए.

भारत की सेमीफाइनल की टिकट हुई पक्की 

टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर टी20 वर्ल्ड कप 2023 (T20 World Cup 2023) का आगाज किया था. लेकिन तीसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 11 रन से हराया था. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मैच एक तरह से करो या मरो वाला था. टीम इंडिया इस मैच में आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News