खेल

मिठुन मंजुनाथ और अश्मिता चालिया ने उलटफेर किया: सिंधु, साइना और प्रणोय भी सिंगापुर खुली स्पर्धा के दूसरे दौर में, श्रीकांत, समीर और कश्यप पराजित

Paliwalwani
मिठुन मंजुनाथ और अश्मिता चालिया ने उलटफेर किया: सिंधु, साइना और प्रणोय भी सिंगापुर खुली स्पर्धा के दूसरे दौर में, श्रीकांत, समीर और कश्यप पराजित
मिठुन मंजुनाथ और अश्मिता चालिया ने उलटफेर किया: सिंधु, साइना और प्रणोय भी सिंगापुर खुली स्पर्धा के दूसरे दौर में, श्रीकांत, समीर और कश्यप पराजित

भारत के दो नए खिलाड़ियों मिठुन मंजुनाथ और अश्मिता चालिया ने उलटफेर करते हुए सिंगापुर खुली सुपर-500 बैडमिंटन स्पर्धा के दूसरे दौर में जगह बनाई, साइना नेहवाल ने मालविका बंसोड़ से अपनी पराजय का बदला लिया और अपनी श्रेष्ठता साबित की, तीसरे क्रम की पी वी सिंधु , एच एस प्रणोय, ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन, नई जोड़ी एच वी नितिन और पूर्विशा एस राम एवं पूजा ढांडु और आरती सारा सुनील ने भी दूसरे दौर में प्रवेश किया, समीर वर्मा और पारुपल्ली कश्यप पहले दौर में हार गए.

विश्व नंबर 77 मिठुन मंजुनाथ ने योग्यता चक्र के दो मैच जीत कर आए मुख्य चक्र में प्रवेश किया,  24वर्षीय मिठुन ने  पहले दौर में विश्व नंबर 11, सातवें क्रम के किदांबी श्रीकांत को एक घंटे के संघर्ष में 21-17, 15-21, 21-18 से हराकर उलटफेर किया , प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन एकेडमी के मिठुन ने योग्यता चक्र के पहले दौर में डेनमार्क के मेडस क्रिस्टोफेर्सेन को 21-11,21-15 और दूसरे दौर में जर्मनी के मेक्स वैसकिर्चेन को 21-14,21-12से हराया, कर्नाटक के मिठुन अपनी जीत से बहुत खुश हैं, उन्होंने कहा कि श्रीकांत उनके पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी हैं,

 दूसरे दौर में मिठुन के सामने विश्व नंबर 42आयरलैंड के नाहट न्गुयेन है, नाहट ने ब्राजील के यगोर कोएल्हो को 21-12, 20-22 ,21-16 से  पराजित किया, लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे विश्व नंबर 19भारत के एच एस प्रणोय ने विश्व नंबर 32 थाईलैंड के सित्थिकोम थानिमसिन को 21-13,21-16 से 35  मिनट में हराया, प्रणोय ने थाई खिलाड़ी से चौथे मुकाबले में जीत -हार को 2-2 किया, प्रणोय का दूसरा दौर तीसरे क्रम के ताईपेई के चोयु तैन चैन से हैं जिन्हें वे पिछले मुकाबले में मलेशिया खुली स्पर्धा में 21-15,21-7से हराकर उलटफेर कर चुके हैं, चोयु से अब तक हुए छह मुकाबले में प्रणोय दो बार जीते हैं, 

विश्व नंबर 29 भारत के समीर वर्मा विश्व नंबर 37चीन के लि शि फेंग से 10-21,13-21से 42 मिनट में और पी कश्यप, पांचवें क्रम के इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से 14-21,15-21से 37 मिनट में हार गए, किरण जार्ज योग्यता चक्र के पहले दौर में अज़रबैजान के अदे रेस्की दविकहयो से 17-21,17-21से पराजित हुए,

अश्मिता ने बुसनान को हराया 

विश्व नंबर 66 अश्मिता चालिया ने विश्व नंबर 12, सातवें क्रम की थाईलैंड की बुसनान को 21-16 ,21-11से  31मिनट में हराकर उलटफेर किया,  असम की 22वर्षीय अश्मिता का दूसरा दौर विश्व नंबर 19चीन की हान युई से है, विश्व नंबर 24 भारत की साइना नेहवाल को भी चीन की ही बिंग्जिआओ से दूसरे दौर में खेलना है, 

 साइना नेहवाल ने मालविका बंसोड़ से हार का बदला लिया 

साइना नेहवाल ने  विश्व नंबर 50 हमवतन मालविका बंसोड़ को 21-18,21-14 से 34मिनट में हराकर इसी साल 13 जनवरी को नई दिल्ली में योनेक्स सनराइज भारतीय खुली बैडमिंटन स्पर्धा में मालविका बंसोड़ से 17-21,9-21से हुई अप्रत्याशित हार का बदला लिया,

साइना,ही बिंग्जिआओ को एकमात्र हुए मुकाबले में इंडोनेशिया मास्टर्स 2019 के सेमीफाइनल में 18-21, 21-12, 21-18से हरा चुकी हैं, 32 वर्षीय साइना को इस साल बेहतर प्रदर्शन का इंतजार है, वे पहले -दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सकी हैं,

पूर्व विश्व विजेता तीसरे क्रम की पी वी सिंधु ने बेल्जियम की लिआने तान को  पहले दौर में हराया 21-15, 21-11 से 29 मिनट में आसानी से हराया, विश्व नंबर सात सिंधु के सामने दूसरे दौर में वियतनाम की थुय लिन्ह न्गुयेन है, लंबे अर्से बाद किसी विश्व टूर सुपर-500 बैडमिंटन स्पर्धा के महिला एकल में भारत की चार खिलाड़ी खेली हैं, पांचों वर्गों में भारत के खिलाड़ी दूसरे दौर में हैं,

 ध्रुव कपिला और अर्जुन दूसरे दौर में 

विश्व नंबर 40 ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन ने जर्मनी के जोन्स रिफली जानसेन और जान कोलिन वोइल्केर को 21-19,21-9 से हराया, कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गोड पंजला,पी एस रविकृष्ण और संकर प्रसाद उदयकुमार एवं श्याम प्रसाद और एस संजीथ जूनियर की जोड़ी पुरुष युगल के पहले दौर में हारी, मिश्रित युगल में एच वी नितिन और पूर्विशा एस राम ने इजराइल के मिशा जिल्बरमेन और स्वेतलाना जिल्बरमेन दम्पत्ति को 21-15,21-14से 24मिनट में हराया, महिला युगल में पूजा ढांडु और आरती सारा सुनील को पहले दौर में वाकओवर मिला,सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर , दूसरे क्रम की थाईलैंड की जोंगकोल्फान और रविंडा प्रजोगंजई से 7-21,18-21से पराजित हुई ,

 पहले दौर में ही हारे 

पिछले रविवार को ही मलेशिया मास्टर्स स्पर्धा में फाइनल खेले इंडोनेशिया के चिको औरा दवी वार्दोयो और  हांगकांग के नग का लोंग अंगुस पहले दौर में ही हार गए, मलेशिया मास्टर्स विजेता चिको, कनाडा के ब्रायन यंग से 12-21,17-21से और आठवें क्रम के नग का रोंग, मलेशिया के नग त्झे योंग से 16-21,17-21से पराजित हुए, चिको को पिछली स्पर्धा की तरह ही इस स्पर्धा में भी खिलाड़ी (पहले क्रम के विक्टर एक्सेलसेन) के हटने से प्रवेश मिला था,

धर्मेश यशलहा- सरताज अकादमी

"स्मैश"

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News