खेल
ममता बनर्जी ने जताई हैरानी : रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष : BCCI से बाहर हुए सौरव गांगुली
Paliwalwaniदेश में क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था बीसीसीआई के बोर्ड में बदलाव हुआ है. रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने हैं. वो अब सौरव गांगुली की जगह लेंगे. सौरव गांगुली को दूसरा कार्यकाल नहीं मिला है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सौरभ गांगुली को दोबारा बीसीसीआई अध्यक्ष न बनाए जाने पर हैरानी जताई है.
सौरव गांगुली अब आधिकारिक रूप से बीसीसीआई से बाहर हैं. उनकी जगह पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी ने ली है. इसके अलावा बीसीसीआई की टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं. बड़ा सवाल है कि क्या सौरव गांगुली राजनीति का शिकार हुए?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बड़े बेआबरू होकर BCCI का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा. कुछ लोग उनके कर्मों का फल बता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि उनको राजनीति में आने का निमंत्रण ठुकराने का ख़ामियाज़ा उठाना पड़ रहा है. उनको कथित तौर पर आधी रात की बैठक में अपदस्थ कर दिया गया.