खेल

India vs New Zealand : सिराज-गिल के कमाल से जीती टीम इंडिया : बैक टू बैक दो विकेट चटकाए

Paliwalwani
India vs New Zealand : सिराज-गिल के कमाल से जीती टीम इंडिया : बैक टू बैक दो विकेट चटकाए
India vs New Zealand : सिराज-गिल के कमाल से जीती टीम इंडिया : बैक टू बैक दो विकेट चटकाए

हैदराबाद  :

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेहद मजेदार रहा. पहले टीम इंडिया के बैटर शुभमन गिल ने डबल सेंचुरी जमाते हुए टीम के स्कोर 8 विकेट पर 349 रन तक पहुंचाया. कीवी टीम की तरफ से माइकल ब्रेसवेल की तूफानी शतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए. भारत ने 12 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.

भारत ने न्यूजीलैंड को सीरीज के पहले वनडे मैच में शिकस्त दे दी। टीम इंडिया ने इस मैच को 12 रन से जीता। आंकड़ों का कमाल देखिए यह एक आसान जीत नजर आती है पर ये थी नहीं। न्यूजीलैंड ने 29वें ओवर में 131 के स्कोर पर छठा विकेट गंवाया। यहां से माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर की साझेदारी शुरू हुई और गुजरते वक्त के साथ मैच रेत की मानिंग भारत की मुट्ठी से फिसलता दिखा। एकबारगी इन दोनों की बल्लेबाजी के आगे शुभमन गिल का दोहरा शतक भी फीका नजर आने लगा। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 45.4 ओवर तक न्यूजीलैंड के टोटल को 293 तक पहुंचा दिया तब जाकर ये साझेदारी टूटी।

न्यूजीलैंड की पारी के 46वें ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारत को मैच में वापस लेकर आए। उन्होंने बैक टू बैक दो विकेट चटकाए और शुभमन गिल की यादगार पारी वाले मुकाबले में फिसलती जीत को भारतीय टीम की गोदी में डाल दिया। सिराज ने हैदराबाद की पिच पर 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

ब्रेसवेल के तूफान के थमते ही न्यूजीलैंड पड़ा ठंडा

हालांकि ब्रेसवेल ने कोई कसर बाकी नहीं रखी। उन्होंने तूफानी शतकीय पारी खेली लेकिन सेंटनर के साथ 102 गेंदों में 162 रनों की साझेदारी के टूटने के बाद उनके लाख जतन करने के बावजूद बैट में जीत दिलाने वाला स्पार्क पैदा नहीं हुआ। ब्रेसवेल ने अपनी इस पारी में 78 गेंदों में 140 रन ठोके और वह मेहमान टीम के आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे।

ब्रेसवेल और सैंटनर ने क्रिकेट प्रेमियों की सांसे ऊपर नीचे की

भारतीय टीम ने शुरुआती 6 विकेट आसानी से झटके हुए न्यूजीलैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था. 131 रन पर आधी से ज्यादा टीम के बैटर वापस लौट चुके थे और सामने 350 रन का लक्ष्य था. यहां से माइकल ब्रेसवेल के बल्ले का बोलबाला देखने को मिला. 31 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्का जमाते हुए अर्धशतक बनाया और देखते ही देखते 57 गेंद पर कुल 11 चौके और 6 छ्कके की मदद से उन्होंने शतक बना डाला. मिचेल सैंटनर ने 38 गेंद पर फिफ्टी जमाते हुए मैच को एक दम से करीब पहुंचा दिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News