Monday, 07 July 2025

खेल

इंग्लैंड के खिलाफ भारत मजबूत स्थिति में, 257 रन की हुई बढ़त

Paliwalwani
इंग्लैंड के खिलाफ भारत मजबूत स्थिति में, 257 रन की हुई बढ़त
इंग्लैंड के खिलाफ भारत मजबूत स्थिति में, 257 रन की हुई बढ़त

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 257 रन की बढ़त बना ली. इसके साथ ही भारत की मैच पर पकड़ भी मजबूत हो गई है. अभी भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा (50 रन) और रिषभ पंत (30 रन) पर खेल रहे हैं.

भारत का दूसरी पारी में स्कोर 125 रन पर 3 विकेट है. भारत ने शुभमन गिल (4 रन), हनुमा विहारी (11 रन) और विराट कोहली (20 रन) का विकेट खोया है. गिल को एंडरसन, विहारी को ब्रॉड और कोहली को स्टोक्स ने पवेलियन भेजा.

इंग्लैंड की पहली पारी 284 रन पर सिमटी

इससे पहले मोहम्मद सिराज ने लंच के बाद के सत्र में शानदार गेंदबाजी कर जॉनी बेयरस्टो की बेहतरीन शतकीय पारी के असर को कम किया, जिससे भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को 284 रनों पर आउट कर पहली पारी में 132 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी. 

शुरुआती सत्र रहा बेयरस्टो के नाम

तीसरे दिन का शुरुआती सत्र पूरी तरह से बेयरस्टो (140 गेंद में 106 रन) के नाम रहा. दूसरे दिन के खेल के दौरान संघर्ष करने वाले बेयरस्टो को तीसरे दिन शुरुआती 20 मिनट के खेल के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा. 

इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बेयरस्टो की बल्लेबाजी पर कुछ टिप्पणी की और इंग्लैंड के बल्लेबाज ने अपने खेलने का अंदाज बदल दिया. बेयरस्टो ने मिड ऑफ और मिड विकेट के ऊपर से कुछ अच्छे चौके लगाये. उन्होंने मोहम्मद सिराज और शार्दुल के खिलाफ छक्के भी जड़े. 

सिराज ने कराई भारतीय टीम की वापसी

दिन के दूसरे सत्र में हालांकि सिराज (66 रन पर चार विकेट) ने भारतीय टीम की वापसी करायी, जहां उन्हें मोहम्मद शमी (78 रन पर दो विकेट) के बनाये दबाव का फायदा मिला. बेयरस्टो ने शार्दुल ठाकुर (48 रन पर एक विकेट) के खिलाफ चौका जड़कर टेस्ट करियर का 11वां शतक पूरा किया. 

भारतीय तेज गेंदबाजों ने बनाया दबाव

इसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने (68 रन पर तीन विकेट) ने कसी हुई गेंदबाजी कर उन पर दबाव बना दिया, जिससे अपनी पारी में 14 चौके और दो छक्के लगाने वाले बेयरस्टो अगली 20 गेंदों में सिर्फ छह रन बना सके. दबाव को कम करने के लिए उन्होंने बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्लिप में कोहली को कैच थमा दिया. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News