खेल

आस्ट्रेलिया ने मैच जीता : विश्व कप इतिहास ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक का तूफान

Paliwalwani
आस्ट्रेलिया ने मैच जीता : विश्व कप इतिहास ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक का तूफान
आस्ट्रेलिया ने मैच जीता : विश्व कप इतिहास ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक का तूफान

ऑस्ट्रेलिया ने एक समय सिर्फ 91 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिता दी. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अफगानिस्तान (AFG vs AUS) की जीत में दीवार बनकर खड़े रहे. उन्होंने मुश्किल समय में शतकीय पारी खेली. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 71 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद मैक्सवेल का तूफान आया. मैक्सवेल ने 76 गेंदों पर शतक जड़ककर अफगानिस्तानी टीम को करारा जवाब दिया. मैक्सवेल ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली.

 

इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल का वनडे में बेस्ट स्कोर 108 रन था जिसे उन्होंने पार कर लिया है. मैक्सवेल के नाम वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने मौजूदा विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ 40 गेंदों पर सेंचुरी जड़ दी थी. उन्होंने 21 दिन के भीतर ही वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था. विश्व कप में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम के नाम था जिन्होंने इसी विश्व कप में 49 गेंदों पर ठोका था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News