रतलाम/जावरा
रतलाम मंडल के सभी स्टेशन पर कल से प्लेटफॉर्म टिकट ₹ 10 में मिलेंगे
जगदीश राठौररतलाम. (जगदीश राठौर...) पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर में संशोधन किया गया है. कल 6 अक्टूबर, 2021 से मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर रु 10 : 00 किया जा रहा है. कोरोनो संक्रमण के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो श्रेणियों में प्लेटफार्म टिकट की दर निर्धारित किया गया था जिसमें मंडल के नौ महत्वपूर्ण एवं भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर रु 30 : 00 एवं शेष स्टेशनों पर रु 10 : 00 निर्धारित था. कोरोना संक्रमण में कमी होने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल द्वारा मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर कल से परिवर्तन कर रु10 किया जा रहा हैं. इस कदम से आम जनता को काफी राहत मिलने की उम्मीद हैं,
ये खबर भी पढ़े : गरबा आयोजन की मिली अनुमति : बड़े आयोजनों पर रोक, रावण दहन छोटे स्तर पर होगे