रतलाम/जावरा

जावरा जिला बनाओ समिति गठित : घर-घर जाकर करेंगे हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

जगदीश राठौर
जावरा जिला बनाओ समिति गठित : घर-घर जाकर करेंगे हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
जावरा जिला बनाओ समिति गठित : घर-घर जाकर करेंगे हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

समिति में सभी दलों के जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों का रहेगा समावेश 

▪️ जगदीश राठौर...✍️

जावरा/रतलाम : मध्य प्रदेश के शहर जावरा जिला बनाओ समिति का गठन हुआ. समिति के पदाधिकरी द्वारा घर-घर जाकर करेंगे हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत. जावरा/रतलाम को संभाग एवं जावरा को जिला बनाने के लिए समाजसेवी श्री वरुण श्रोत्रीय एडवोकेट एवं श्री पिंकेश मेहरा एडवोकेट के आह्वान पर सोमवारिया स्थित मांगलिक भवन पर शुक्रवार रात्रि बैठक आयोजित की गई. 

बैठक में प्रस्ताव पारित किए गए कि प्रस्तावित जावरा जिला अंतर्गत जावरा, सुखेड़ा, पिपलोदा, कालूखेड़ा, ढोढर, रिंगनोद, हाटपिपलिया, ताल, आलोट, सरसी एवं बड़ावदा आदि स्थानों के सभी वार्ड पार्षदों, सरपंच, जनपद प्रतिनिधि, जिला पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया जाए. इसी के साथ गणमान्य नागरिकों, विभिन्न दलों के नेताओं, विभिन्न समाज के अध्यक्ष, विभिन्न व्यापारी संगठन की विस्तारित बैठक में सुझाव लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाए. बैठक में जन चेतना मंच के अध्यक्ष श्री सुजान कोचट्टा पत्रकार व महामंत्री श्री जगदीश राठौर पत्रकार द्वारा 25 वर्षों से रतलाम को संभाग एवं जावरा को जिला बनाने के प्रयास की प्रशंसा करते हुए पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया.

बैठक में सर्वश्री महेंद्र गंगवाल, सर्राफ प्रकाश कांठेड़, अभय कोठारी, देवेंद्र शर्मा (उपाध्यक्ष दुग्ध संघ उज्जैन), शेखर नाहर, अजय श्रीवास्तव एडवोकेट, विनोद मेहता, शैलेष मारवाड़ी, अशोक सुराना, सुरेश सोलंकी (सोलंकी ट्रेलर्स) दशरथ कसानिया, अनु मलिक, देवेंद्र धारीवाल, गोपाल सैनी, नितेश धाकड़ एवं वीरेंद्र धाकड़ ने बैठक में उपस्थित रहकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए. बैठक का संचालन पार्षद श्री कन्हैयालाल हाड़ा ने किया एवं आभार श्री दशरथ कसानिया ने माना.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News