राजसमन्द
सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा
paliwalwani
राजसमंद.
जिला मुख्यालय रीको एरिया स्थित सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने गुरुवार को प्रधानाचार्य फादर जॉनी मैथ्यू एवं आर. के. गुप्ता, सीनियर रीजनल मैनेजर रिको एरिया, राजसमंद के निर्देशन में ओज और जोश से भरे देशभक्ति नारे लगाते हुए स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा निकाली.
यात्रा के प्रारंभ में विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में राष्ट्र के लिए समर्पित रहने और अपने नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन में पूर्ण प्रतिभागिता एवं देश की संस्कृति और विरासत की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रतिज्ञा की और राष्ट्रगीत गाया, उसके बाद प्रधानाचार्य ने यात्रा को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा दी.
यात्रा प्रातः 9:30 बजे विद्यालय प्रांगण से शुरू की गई, जिसमें करीब 150 छात्र, विद्यालय के शिक्षकगण जस्टिन वर्गिस, राजेश पालीवाल और चेतन पानेरी के साथ औद्योगिक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के 8 कर्मचारियों ने भाग लिया. प्रधानाचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने बताया कि यात्रा रिको एरिया के विभिन्न मार्गों से होते हुए रिको औद्योगिक वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय धोइंदा पहुंची. जिसमें विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रध्वज के सम्मान में "मेरा तिरंगा मेरा अभिमान " जैसे ओज और जोश से ओत- प्रोत होकर कई देशभक्ति नारे लगाएं। यात्रा का समापन रिको औद्योगिक कार्यालय ,धोइंदा में एक देशभक्ति गीत और सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ.