राजसमन्द

सेंट पॉल्स स्कूल में सृजन 2024 का हुआ आगाज़

paliwalwani
सेंट पॉल्स स्कूल में सृजन 2024 का हुआ आगाज़
सेंट पॉल्स स्कूल में सृजन 2024 का हुआ आगाज़

सेंट पॉल्स स्कूल में सृजन 2024 का हुआ आगाज़।

Annu Rathore रुद्रांजली 

राजसमंद. सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजसमंद में शैक्षणिक प्रदर्शनी सृजन 2024 का आज शुक्रवार को शुभारंभ जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा,श्रीमान मुकुट बिहारी शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी,नूतन प्रकाश जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक तथा शिवकुमार व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत भारतीय परंपरानुसार तिलक तथा इकलाई द्वारा किया गया।तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा विद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रार्थना नृत्य किया गया। विद्यालय प्राचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने स्वागत उद्बोधन में बताया की नई शिक्षा नीति अनुभवात्मक शिक्षा के महत्व को रेखांकित करती है और छात्रों की बहु स्तरीय सोच, रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच देने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन कर रहे हैं।

मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा ने विद्यार्थियों को नित प्रयास करते रहने तथा सीखने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी असफलताओं को सकारात्मकता से स्वीकार कर जीवन में आगे बढ़ते रहने की सलाह दी। विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय व्यवस्थापक फादर बेसिल वासूनिया ने सभी अतिथियों, शिक्षकगण,अभिभावकों तथा छात्रों का आभार व्यक्त किया।

मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी “सृजन 2024” का भव्य शुभारंभ किया गया। विद्यालय प्राचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने बताया कि प्रदर्शनी प्रदर्शनी शनिवार को भी सभी शहरवासियों, सभी विद्यालय के विद्यार्थियों-शिक्षकों के लिए सुबह 8ः30 बजे से 1ः00 बजे तक रही।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News